Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: GT को लगा एक और करारा झटका, Shami के बाद लीग से बाहर हुआ ये खिलाड़ी; ऑक्शन में मिली थी जबरदस्त रकम

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 09:48 AM (IST)

    गुजरात के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने रॉबिन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि रॉबिन के इस साल आईपीएल खेलने की संभावना नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम मिंज जैसे व्यक्ति को लेकर भी उत्साहित थे। रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में टीम में खेल चुके हैं। बता दें कि इससे पहले चोट की वजह से मोहम्मद शमी गुजरात टीम से बाहर हो चुके हैं।

    Hero Image
    Gujarat Titans: युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज इस सीजन से बाहर हो गए हैं। (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Gujarat Titans। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है। युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज इस सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दें कि 3 मार्च को रॉबिन का बाइक एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट में रॉबिन बुरी तरह जख्मी हो गए थे। गुजरात ने रॉबिन को 3.60 करोड़ में खरीदा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने रॉबिन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा,"रॉबिन के इस साल आईपीएल खेलने की संभावना नहीं है।" "यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम मिंज जैसे व्यक्ति को लेकर भी उत्साहित थे।"

    शुभमन गिल करेंगे गुजरात टीम की कप्तानी

    रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में टीम में खेल चुके हैं। बता दें कि इससे पहले चोट की वजह से मोहम्मद शमी गुजरात टीम से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या की जगह इस सीजन शुभमन गिल कप्तानी करेंगे।

    आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

    शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन , अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर , जयंत यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, जोश लिटिल, नूर अहमद, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, आर साई किशोर, बी साई सुदर्शन, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव , शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज

    यह भी पढ़ें: IPL 2024 से ठीक पहले Gujarat Titans के मैच विनर खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, नई पारी का किया आगाज