Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: गुजरात टाइटंस के कप्‍तान Shubman Gill ने शर्मनाक शिकस्‍त झेलने के बाद किया खुलासा, बोले- हमने खुद को निराश किया

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 10:43 AM (IST)

    गुजरात टाइटंस को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हाथों अपने आईपीएल इतिहास की सबसे शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने मैच के बाद अपनी टीम की गलती का खुलासा किया। गिल ने कहा कि उनकी टीम सीएसके के हाथों गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी दोनों में पिछड़ी। गिल ने साथ ही कहा कि गुजरात टाइटंस ने खुद को अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने कहा कि हमारे बल्‍लेबाजों ने निराश किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस ने चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर मंगलवार को अपने आईपीएल इतिहास की रनों के अंतर की सबसे बड़ी शिकस्‍त झेली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हाथों गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के सातवें मैच में 63 रन की पराजय झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने सीएसके के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की और साथ ही कहा कि गुजरात टाइटंस की लड़खड़ाई पारी के कारण मुकाबला गंवाया। बता दें कि सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 206 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी।

    यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस के लिए बुरे सपने की तरह बना एमए चिदंबरम स्‍टेडियम, 'शुभमन ब्रिगेड' तो मुंह छिपाते रह जाएगी

    शुभमन गिल का बयान

    जब वो बल्‍लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मात दी। जब वो गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनका क्रियान्‍वयन सटीक था। हमने पावरप्‍ले में अच्‍छा स्‍कोर करने के लिए खुद को प्रोत्‍साहित किया, लेकिन जब हमारी पारी लड़खड़ाई तो फिर हम कुछ कर नहीं सके।

    टी20 में आप हमेशा यहां वहां के 10-15 रन की बात करते हैं, लेकिन उन्‍होंने कितना स्‍कोर बनाया, यह सब उस बारे में होता है। हमने उम्‍मीद की थी कि 190 या 200 रन के लक्ष्‍य का पीछा करेंगे, लेकिन हम इस बारे में बात कर सकते थे कि कैसे कुछ बाउंड्री रोकेंगे। यह पिच अच्‍छी थी। हमें उम्‍मीद थी कि लक्ष्‍य हासिल कर सकते हैं। मगर हमने बल्‍लेबाजी में खुद को निराश किया।

    शुभमन गिल ने जताई खुशी

    गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने इस बात पर खुशी जताई कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही इस तरह का मैच हो गया। गिल ने साथ ही बताया कि कप्‍तान बनने के बाद उनकी भूमिका में क्‍या बदलाव आया है।

    अच्‍छा हुआ कि टूर्नामेंट की शुरुआत में इस तरह का मैच हो गया। बतौर कप्‍तान कई नए खिलाड़‍ियों से मिलना हुआ। मैंने बहुत अलग-अलग चीजों का अनुभव हासिल किया। हम पिछले दो साल में दो फाइनल्‍स खेल चुके हैं। उत्‍साहजनक समय है।

    गुजरात टाइटंस को अपना अगला मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। शुभमन ब्रिगेड की कोशिश सीएसके के हाथों मिली शर्मनाक शिकस्‍त को भूलकर जीत की पटरी पर लौटने की होगी।

    यह भी पढ़ें: 42 की उम्र में 24 वाला जोश! MS Dhoni ने पुराने समय की यादें ताजा की, चीते की तरह डाइव लगाकर लपका कैच

    comedy show banner