GT vs SRH: हेनरिक क्लासेन की बल्लेबाजी के मुरीद हुए एडन मार्कम, कप्तान ने बताया अगले दो मैचों की रणनीति
मैच समाप्त होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कम ने कहाइस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी टीम ने 4 बल्लेबाज जल्द आउट हो गए। हम इस तरह से विकेट गिरने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। शुभमन गिल ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की।

नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के गुजरात टाइटंस पहली टीम बन गई है, जिन्होंने इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का सफर अब समाप्त हो चुका है। मंगलवार (15-05-23) को 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहली पारी में शुभमन गिल ने 57 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। वहीं, साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए। दोनों की शानदार पारी के बदौलत गुजरात टीम 9 विकेट खोकर 188 रन बनाने में कामयाब हो सकी।
हैदराबाद के बल्लेबाज हुए पूरी तरफ फ्लॉप
हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम 20 ओवर की समाप्ति के बाद महज 154 रन ही बना सकी। हेनरिक क्लासेन के अलावा किसी भी हैदराबाद के बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला। क्लासेन ने 44 गेंदों पर 64 रन बनाए। बता दें कि हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 30 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 27 रन की पारी भी खेली।
मार्कम ने हेनरिक क्लासेन की जमकर तारीफ की
मैच समाप्त होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कम ने कहा,"इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी टीम ने 4 बल्लेबाज जल्द आउट हो गए। हम इस तरह से विकेट गिरने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। शुभमन गिल ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। क्लासेन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और मैं उसके लिए खुश हूं कि वह खुद को लगातार साबित कर रहा है। वह रन बना रहा है लेकिन उसका कोई साथ नहीं दे पाया।"
एडन मार्कम ने कहा,"दो मैच बचे हैं तो हम कोशिश करेंगे कि अपनी टीम की इज्जत के लिए खेलें। उम्मीद है कि हम अगले दो मैच जीतकर टूर्नामेंट का समापन अच्छे से करेंगे। हमारे लिए जरूरी था कि हम साझेदारी को तोड़ें और भुवनेश्वर ने आज हमारे लिए यह काम किया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।