GT vs SRH Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे गुजरात बनाम हैदराबाद मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2024 के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी। एसआरएच ने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी। वहीं गुजरात को लास्ट मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेपॉक में चारों खाने चित होने वाली गुजरात टाइटंस अपना अगला मुकाबला होम ग्राउंड पर खेलगी। आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी। हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में है।
खासतौर पर हेनरिक क्लासन के आगे बड़े से बड़ा गेंदबाज पानी मांगता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर, गुजरात के लिए पिछले मैच में कुछ भी सही नहीं रहा था, ऐसे में टीम अहमदाबाद में जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।
IPL 2024 का GT vs SRH मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मैच 31 मार्च को खेला जाएगा।
GT vs SRH के बीच आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- RCB vs KKR: आखिरी 16 गेंदों में सिर्फ एक बाउंड्री, 5 डॉट बॉल... क्या Virat Kohli की धीमी पारी पड़ गई RCB को भारी?
GT vs SRH का मैच कितने बजे शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।
GT vs SRH के मैचों का लाइव टलिकास्ट कहां देखें?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
GT vs SRH मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर मुफ्त में देख सकते हैं।
कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और शॉट मेकिंग काफी आसान रहती है। आउटफील्ड तेज होने की वजह से बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचने के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
अहमदाबाद के इस मैदान ने अब तक आईपीएल में कुल 28 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 14 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, इतने ही मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस इस ग्राउंड पर कुछ खास रोल प्ले नहीं करता है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर गुजरात टाइंटस के नाम दर्ज है। मुंबई के खिलाफ गुजरात ने 233 रन ठोक डाले थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।