GT vs SRH Highlights: सिक्स लगाकर 'किलर' मिलर ने दिलाई गुजरात को धमाकेदार जीत, साई सुदर्शन ने भी खेली धांसू पारी; हैदराबाद को 7 विकेट से चटाई धूल
GT vs SRH Highlights: आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद से मिले 163 रन के लक्ष्य को गुजरात ने महज 3 विकेट खोकर हासिल किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Highlights: आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद से मिले 163 रन के लक्ष्य को गुजरात ने महज 3 विकेट खोकर हासिल किया।
टीम की ओर से साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, डेविड मिलर ने 44 रन बनाकर नाबाद रहे। मिलर ने सिक्स लगाकर गुजरात को इस सीजन की दूसरी जीत का स्वाद चखाया।
इससे पहले, मोहित शर्मा की अगुआई में गुजरात के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 162 के स्कोर पर रोका। हैदराबाद की ओर से अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 29-29 रन बनाए। वहीं, हेनरिक क्लासन ने 24 और शाहबाज अहमद ने 22 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए तीन विकेट निकाले
डेविड मिलर के बल्ले से निकले सिक्स के साथ ही गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद से मिले 163 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल किया। डेविड मिलर 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
विकेट भले ही गिरा था इस ओवर में, लेकिन डेविड मिलर ने दो चौके जमाते हुए गुजरात टाइटंस को जीत के और करीब पहुंचा दिया है। 17 ओवर के स्कोर बोर्ड पर 147 रन लग चुके हैं। अंतिम 18 गेंदों पर अब सिर्फ 16 रन की दरकार है।
कहानी में अभी एक और ट्विस्ट है। साई सुदर्शन अब 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पैट कमिंस ने दिलाई है हैदराबाद को तीसरी सफलता।
मयंक मार्कंडेय के इस ओवर ने मैच की कहानी को पूरी तरह से पलटकर रख दिया है। साई सुदर्शन और डेविड मिलर की जोड़ी ने इस ओवर से 24 रन बटोरे हैं। अब जीत गुजरात के पक्ष में दिखाई दे रही है। अंतिम 4 ओवर में गुजरात को जीत के लिए बस 25 रन बनाने हैं।
15 ओवर का खेल हो चुका है और गुरजात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 114 रन लगा दिए हैं। सुदर्शन 38 और मिलर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। 30 गेंदों पर अब जीत के लिए गुजरात को 49 रन बनाने हैं।
14वें ओवर से साई सुदर्शन और डेविड मिलर की जोड़ी 10 रन बटोरने में सफल रही है। आखिरी छह ओवर में गुजरात को अब जीत के लिए 55 रन बनाने हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 98 रन लगा दिए हैं। साई सुदर्शन इस ओवर में भी चौका खोजने में सफल रहे हैं। सुदर्शन 30 पर पहुंच गए हैं और उनका साथ मिलर 6 रन बनाकर दे रहे हैं।
साई सुदर्शन आखिरकार इस ओवर में एक बाउंड्री निकालने में सफल रहे हैं। 12 ओवर के बाद गुजरात के स्कोर बोर्ड पर 90 रन लग चुके हैं। साई सुदर्शन 24 और डेविड मिलर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 83 रन लगा दिए हैं। साई सुदर्शन 18 और डेविड मिलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गुजरात टाइटंस ने गलत समय पर अपने कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। मयंक मार्कंडेय ने हैदराबाद को बड़ी सफलता दिलाई है। गिल 36 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं।
पारी के 9वें ओवर में भी शुभमन गिल चौका लगाने में सफल रहे हैं। गुजरात ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 74 रन लगा दिए हैं। गिल 36 और सुदर्शन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
8 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस के स्कोर बोर्ड पर 63 रन लग गए हैं। गिल 26 और साई सुदर्शन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी 5 ओवर में 38 रन बने हैं और गुजरात ने साहा का विकेट गंवाया है।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन मिलकर एक और साझेदारी बुन रहे हैं। गुजरात ने 7 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 58 रन लगा दिए हैं। गिल 22 और सुदर्शन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
छह ओवर का पावरप्ले खत्म हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 52 रन लगाए हैं। शुभमन गिल 18 और साई सुदर्शन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
साहा की पारी का अंत शाहबाज अहमद ने कर दिया है। साहा 13 गेंदों में 25 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। गुजरात ने अपना पहला विकेट 36 के स्कोर पर गंवाया है।
4 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 36 रन लगा दिए हैं। साहा के बल्ले पर लगाम लगाने में हैदराबाद के गेंदबाज अब तक सफल नहीं हो सके हैं। साहा 200 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचा रहे हैं और 25 पर पहुंच गए हैं।
साहा अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और 8 गेंदों पर 16 रन ठोक चुके हैं। साहा अगर कुछ और ओवर क्रीज पर खड़े रहे, तो हैदराबाद के लिए मुश्किलें बढ़ा देंगे। 3 ओवर के बाद गुजरात के स्कोर बोर्ड पर 25 रन लग चुके हैं।
2 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात ने स्कोर बोर्ड पर 18 रन लगा दिए हैं। साहा 10 और शुभमन गिल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। शाहबाज अहमद ने पहले ओवर में 11 रन खर्च किए।
पहले ओवर में ही शुभमन गिल ने बाउंड्री का खाता खोल दिया है। साहा खाता खोलकर 1 और गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहित शर्मा पारी का आखिरी ओवर डाला। पहली गेंद डॉट रही। दूसरी गेंद पर मोहित ने मिड ऑन पर शाहबाज अहमद को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया। शाहबाज अहमद 20 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर को मयंक अग्रवाल की जगह इंपैक्ट नियम के रूप में लाया गया। सुंदर ने पहली गेंद पर हवाई शॉट खेला और डीप मिडविकेट पर राशिद खान को कैच आउट कराया। सुंदर खाता नहीं खोल सके। पैट कमिंस और अब्दुल समद क्रमश: चौथी व पांचवीं गेंद पर सिंगल ले सके। इस ओवर में केवल 3 रन बने और दो विकेट आए। मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।
20 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 162/7। पैट कमिंस 2* रन बनाकर नाबाद रहे।
दर्शन नालकंडे अपने स्पेल का दूसरा जबकि पारी का 19वां ओवर करने आए। उमेश यादव ने दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में अब्दुल समद का कैच छोड़ दिया। समद ने दो रन लिए और एसआरएच का स्कोर 150 रन के पार। चौथी गेंद पर शाहबाज अहमद ने लेग साइड में छक्का जमा दिया। पांचवीं गेंद डॉट रही। इस ओवर में 12 रन बने।
19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 158/5। शाहबाज अहमद 22* और अब्दुल समद 28* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहित शर्मा पारी का 18वां ओवर करने आए। शुरुआती चार गेंदों में समद-अहमद कोई बाउंड्री हासिल नहीं कर सके। मगर पांचवीं गेंद पर समद ने लांग ऑन की दिशा में शानदार छक्का जमाया। इस ओवर में 10 रन बने।
18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 147/5। अब्दुल समद 23* और शाहबाज अहमद 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
राशिद खान अपने स्पेल का आखिरी और पारी का 17वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर शाहबाज अहमद ने स्वीप शॉट खेला और दो रन लिए। नालकंडे ने डीप बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग करके दो रन बचाए। आखिरी गेंद पर अब्दुल समद ने चौका जमाकर ओवर का सुखद अंत किया। उन्होंने लांग ऑन की दिशा में शक्तिशाली बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 9 रन बने।
17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 137/5। अब्दुल समद 15* और शाहबाज अहमद 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।
दर्शन नालकंडे पारी का 16वां ओवर करने आए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की शुरुआती चार गेंदों में बल्लेबाज बाउंड्री नहीं निकाल सके। पांचवीं गेंद पर समद ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर अहमद भी बड़ा शॉट खेलने से चूक गए। इस ओवर में 6 रन बने।
16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 128/5। शाहबाज अहमद 9* और अब्दुल समद 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
उमेश यादव पारी का 15वां ओवर करने आए। शाहबाज अहमद ने पहली गेंद पर गति का फायदा उठाया और प्वाइंट के पास से चौका जमाया। यादव ने चौथी गेंद पर एडेन मार्करम को लांग ऑन पर राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया। मार्करम ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए। मार्करम के बाद अब्दुल समद क्रीज पर आए। आते ही चौका जमाया। समद ने शॉर्ट गेंद को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में सीमा रेखा के पार भेजा। समद ने ओवर का अंत भी चौके के साथ किया। समद आगे बढ़े और गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका जमाया। इस ओवर में 13 रन बने और एक विकेट आया।
15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 122/5। अब्दुल समद 8* और शाहबाज अहमद 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
राशिद खान पारी का 14वां ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर क्लासेन ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर राशिद खान ने हेनरिच क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। क्लासेन मिडविकेट की दिशा में लंबा शॉट खेलने गए, लेकिन पूरी तरह से चूक गए। गेंद सीधे जाकर स्टंप्स पर लगी। हेनरिच क्लासेन ने 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन बनाए। पांचवीं गेंद पर उन्होंने शाहबाज अहमद को बीट किया। आखिरी गेंद पर एडेन मार्करम रन आउट होने से बचे। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।
14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 109/4। शाहबाज अहमद 1* और एडेन मार्करम 17* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नूर अहमद पारी का 13वां ओवर करने आए। हेनरिच क्लासेन ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े। क्लासेन ने पहले गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में भेजा और अगली गेंद पर फिर उसी दिशा में स्टैंड्स में गेंद को भेजा। नूर अहमद के ओवर में 14 रन बने। नूर अहमद ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया।
13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 104/3। हेनरिच क्लासेन 21* और एडेन मार्करम 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहित शर्मा पारी का 12वां ओवर करने आए। इस ओवर में मार्करम और क्लासेन बाउंड्री नहीं जमा सके, लेकिन 7 रन बटोरने में कामयाब रहे।
12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 90/3। एडेन मार्करम 15* और हेनरिच क्लासेन 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नूर अहमद पारी का 11वां ओवर करने आए। हेनरिच क्लासेन ने दूसरी गेंद पर शानदार चौका जमाया। नूर अहमद के ओवर में 9 रन बने।
11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 83/3। एडेन मार्करम 11* और हेनरिच क्लासेन 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहित शर्मा पारी का 10वां ओवर करने आए। उन्होंने पांच गेंदों में पांच सिंगल खर्च किए। आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा ने अभिषेक को एक्स्ट्रा कवर्स पर कप्तान शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 2 चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन बनाए।
10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 74/3। एडेन मार्करम 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नूर अहमद पारी का सातवां ओवर करने आए। चौथी गेंद पर नूर अहमद ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। नूर अहमद ने गूगली डाली, जिस पर हेड स्वीप शॉट खेलने गए और चूक गए। गेंद सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी। ट्रेविस हेड ने 14 गेंदों में तीन चौके की मदद से 19 रन बनाए। इस ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 60/2। एडेन मार्करम 2* और अभिषेक शर्मा 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।
राशिद खान पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए। अभिषेक शर्मा ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के जमाए। अभिषेक ने दूसरी गेंद पर स्क्वायर लेग बाउंड्री की दिशा में छक्का जमाया। अगली ही गेंद अभिषेक ने लांग ऑफ की दिशा में सिक्स जड़ा। इस ओवर में 15 रन बने।
6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 56/1। ट्रेविस हेड 18* और अभिषेक शर्मा 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अजममुल्लाह ओमारजई ने पांचवें ओवर में दूसरी गेंद मयंक अग्रवाल को शॉर्ट लेग पर नीलकांडे के हाथों कैच आउट कराया और हैदराबाद को पहला झटका दिया। मयंक अग्रवाल ने 17 गेंदों में दो चौके से 16 रन बनाए। इस ओवर में 7 रन बने और एक विकेट आया।
5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदरााबाद का स्कोर 41/1। अभिषेक शर्मा 6* और ट्रेविस हेड 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
आजमतुल्लाह ओमारजई अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए। पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल को मिड ऑफ पर मिसफील्डिंग करके मोहित शर्मा ने बाउंड्री दिला दी। इस ओवर में 7 रन बने।
3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 27/0। मयंक अग्रवाल 11* और ट्रेविस हेड 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
उमेश यादव पारी का दूसरा ओवर करने आए। पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने लेग साइड में शॉट खेलकर दो रन लिए। तीसरी गेंद पर अग्रवाल ने लेग साइड में शॉट खेलकर तीन रन लिए। हेड ने चौथी गेंद पर गेंदबाज के पास से एक और बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 9 रन बने।
2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 20/0। ट्रेविस हेड 14* और मयंक अग्रवाल 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मंयक अग्रवाल ने ली स्ट्राइक। अजमतुल्लाह ओमारजई पहला ओवर करने आए। ट्रेविस हेड नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर मौजूद। दूसरी गेंद पर अग्रवाल ने मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव लगाकर सिंगल लिया। ट्रेविस हेड ने तीसरी गेंद हल्की सी शॉर्ट पाई और कवर्स की दिशा में बाउंड्री जमा दी। अगली गेंद पर हेड ने मिडविकेट के ऊपर से चौका जमा दिया। पांचवीं गेंद पर हेड ने लेग साइड पर शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 11 रन बने।
1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 11/0। ट्रेविस हेड 10* और मयंक अग्रवाल 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और जयदेव उनादकट।
इंपैक्ट खिलाड़ी विकल्प - नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, उपेंद्र यादव और ग्लेन फिलिप्स।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडम मार्करम, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानी गुजरात की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी।
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि अब से थोड़ी देर में उछलेगा टॉस का सिक्का। दिन का मुकाबला है, तो टॉस की कोई ज्यादा अहमियत रहने वाली नहीं है।
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि अब से थोड़ी देर में उछलेगा टॉस का सिक्का। दिन का मुकाबला है, तो टॉस की कोई ज्यादा अहमियत रहने वाली नहीं है।
गुजरात की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करती है, तो यह जरूरी है कि वह स्कोर बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़े करें, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर बेहद खतरनाक दिखाई दिया है।
राशिद खान का आईपीएल 2024 में अब तक जादू नहीं चला है। होम ग्राउंड पर राशिद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में जरूर फंसाना चाहेंगे।
गुजरात को अगर इस मैच को जीतना है, तो कप्तान शुभमन गिल को बल्ले से रगं जमाना होगा। गिल को अहमदाबाद का यह मैदान खूब रास आता है। गिल अगर टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे, तो बाकी काम मिलर, तेवतिया कर देंगे।
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का बल्ला भी पिछले मैच में जमकर बोला था। अभिषेक ने महज 16 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला था। इन दोनों का बल्ला अगर आज भी बोला, तो गुजरात के अरमानों पर पानी फिर सकता है।
हेनरिक क्लासन कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं। 2 मैचों में क्लासन के बल्ले से 143 रन निकल चुके हैं। बड़ी बात यह है कि उन्होंने यह रन 226 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
गुजरात के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को रोकना होगा। खासतौर पर हेनरिक क्लासन के लिए शुभमन गिल क्या मास्टर प्लान तैयार करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
नमस्कार, स्वागत है आपका आईपीएल 2024 के एक और रोमांचक मुकाबले में। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना गुजरात टाइटंस के साथ है।
