Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs SRH Dream Prediction: इन 11 खिलाड़ियों में है आपको करोड़पति बनाने का दमखम! आंख मूंदकर बना दीजिए इस धाकड़ बल्लेबाज को कप्तान

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 06:00 AM (IST)

    आईपीएल 2024 के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी। शुभमन गिल की कैप्टेंसी में खेल रही गुजरात को आखिरी मैच में चेन्नेई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं हैदराबाद ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी। पैट कमिंस की कप्तानी में एसआरएच अपनी विजय अभियान को बरकरार रखने के इरादे से अहमदाबाद में उतरेगी।

    Hero Image
    GT vs SRH: हैदराबाद से होगी गुजरात की भिड़ंत।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलने के बाद गुजरात टाइटंस अब अपने होम ग्राउंड पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट के 12वें मैच में गुजरात सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगी। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अब तक खेले दो मैचों में बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह है कि आप भी सोच रहे होंगे कि हैदराबाद के किस खिलाड़ी को ड्रीम-11 टीम में लिया जाए या फिर छोड़ा जाए। आपकी मुश्किल को इस अर्टिकल के जरिए चलिए आसान करते हैं। आपको बताते हैं उन ग्यारह खिलाड़ियों के नाम, जो इस मैच में आपकी मौज करा सकते हैं।

    दोनों कीपर दमदार

    सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दो मैचों में बल्ले से कोहराम मचाने वाले हेनरिक क्लासन को गलती से भी अपनी टीम से बाहर मत कीजिएगा। अहमदाबाद का मैदान भी बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, ऐसे में यहां पर भी क्लासन खूब प्वाइंट्स दे सकते हैं। साहा टॉप ऑर्डर में खेलते हैं, तो वो भी आपकी टीम में होने चाहिए।

    ये बल्लेबाज कराएंगे मौज

    बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और साई सुदर्शन बेस्ट विकल्प होंगे। हेड और अभिषेक का बल्ला पिछले मैच में जमकर बोला था। अभिषेक ने तो महज 16 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला था। वहीं, शुभमन गिल का रिकॉर्ड इस मैदान पर कमाल का रहा है। साई सुदर्शन गुजरात की ओर से लगातार रन बना रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: 'यह पागलपन है...' Hardik Pandya को लेकर R Ashwin से फैन ने किया सवाल; जानें क्या दिया जवाब

    इन ऑलराउंडर्स पर खेलिए दांव

    ऑलराउंडर के तौर पर एडम मार्करम और उमरजई सबसे अच्छे ऑप्शन होंगे। मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और मौका मिलता है, तो वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उमरजई बल्ले और गेंद दोनों से आपको प्वाइंट्स दे सकते हैं।

    इन गेंदबाजों को मिस करना मना है

    गेंदबाजी में पैट कमिंस, मोहित शर्मा और राशिद खान को अपनी ड्रीम-11 टीम में जरूर रखिएगा। कमिंस गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी जौहर दिखा सकते हैं। वहीं, मोहित शर्मा तो कमाल की फॉर्म में चल ही रहे हैं। राशिद खान होम ग्राउंड पर खेलेंगे, तो आपको अच्छे प्वाइंट्स दे सकते हैं।

    GT vs SRH Dream 11 Team

    कीपर - ऋद्धिमान साहा, हेनरिक क्लासन

    बल्लेबाज- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन

    ऑलराउंडर - एडम मार्करम, उमरजई

    गेंदबाज - पैट कमिंस, मोहित शर्मा, राशिद खान