Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs MI Playing 11: गुजराती शेरों से मुकाबले को तैयार MI पलटन, इस प्लेइंग इलेवन पर भरोसा कर सकते हैं कप्तान

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 26 May 2023 04:41 PM (IST)

    IPL 2023 GT vs MI Playing 11 आईपीएल 2023 (IPL 2023) के क्वालीफायर-2 में शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। गुजरात को जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। वहीं मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर यहां तक का सफर तय किया है।

    Hero Image
    गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 का मुकाबला।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 GT vs MI Playing 11: गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद में होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। गुजरात को जहां, पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई ने बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबल में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटन्स का अभी तक टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है। लीग मैचों में गुजरात ने 14 में से 10 मैच जीते। वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं। शुभमन गिल के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। इस सीजन वह गुजरात के लिए दो लगातार शतक लगा चुके हैं। विजय शंकर, डेविड मिलर मैच समाप्त करने में माहिर हैं।

    घातक गेंदबाजी कर रहे शमी और राशिद

    गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी टॉप पर हैं। पावरप्ले में घातक गेंदबाजी कर रहें हैं। शमी ने अभी तक 26 विकेट चटकाए हैं। उनके पीछे टीम के साथ राशिद खान पड़े हुए हैं। राशिद टूर्नामेंट में अभी तक 25 विकेट ले चुके हैं। यश दयाल और मोहित शर्मा भी टीम के लिए विकेट चटका रहे हैं।

    वहीं, मुंबई ने इंडियंस टूर्नामेंट के पहले हाफ तक अपने फॉर्म से जूझ रही थी। गेंदबाज लाइन लेंथ ढूंढ रहे थे तो बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उसके बाद मुंबई इंडियंस ने वापस लय पकड़ी। ईशान किशन और रोहित ने टीम को तेज शुरुआत दी। साथ ही मध्यक्रम में तिलक वर्मा, टिम डेविड और सूर्या के बल्ले से रन निकले शुरू हुए। मुंबई ने इस सीजन 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर चेज किया है।

    चावला और मधवाला करेंगे पलटवार

    जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने की वजह से गेंदबाजी कमजोर हो गई थी, लेकिन क्रिस जॉर्डन और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने लय वापस हासिल की। एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। स्पिन में अनुभवी पीयूष चावला अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए हैं। कुल मिलाकर टीम अपने पूराने रंग लौट आई है।

    GT vs MI qualifier 2 की संभावित प्लेइंग इलेवन

    गुजरात टाइटन्सः शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, दासुन शनाका, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद

    मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकिन, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, ईशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, क्रिस जॉर्डन