Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs MI: एक तो दर्दनाक हार, ऊपर से 24 लाख का जुर्माना, Hardik Pandya अकेले नहीं फंसे, साथ में पूरी टीम लपेटी गई

    Hardik Pandya Fined GT vs MI आईपीएल 2025 के 56वें मैच में गुजरात ने आखिरी गेंद पर मुंबई को मात देकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी पूरी टीम को बीसीसीआई ने बड़ी सजा दी। स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 07 May 2025 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    Hardik Pandya पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya Punished: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से मिली आखिरी गेंद पर हार के बाद बड़ा झटका लगा। बारिश से बाधित मैच मुंबई ने आखिरी गेंद पर गंवा दिया। इस मैच में मिली हार के बाद हार्दिक की टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण बीसीसीआई ने जुर्माना ठोका। हार्दिक ही नहीं, ब्लकि उनकी पूरी टीम पर भी लाइन लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardik Pandya पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

    दरअसल, एमआई ने 147 रन का बचाव करते हुए (डीएलएस के अनुसार संशोधित लक्ष्य) ओवरों का अपना कोटा पूरा समय में नहीं किया। इस गलती के लिए उन्हें मैच के बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट का दोषी पाया और पांच बार की चैंपियन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका। ऐसा इसलिए क्योंकि ये मुंबई की मौजूदा सीजन में दूसरा अपराध रहा।

    बीसीसीआई द्वारा जारी की गई स्टेटमेंट के अनुसार, पांड्या की टीम की ये मौजूदा सीजन में दूसरा अपराध रहा और आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के चलते स्लो ओवर रेट का पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया। वहीं, प्लेइंग-11 के बाकी खिलाड़ियों को इंपैक्ट प्लेयर और कनकशन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी पर 6-6 लाख रुपये और मैच फीस का 25 पर्समेंट जुर्माना गया गया।

    यह भी पढ़ें: GT vs MI: 'ये एक क्राइम है...', गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए कप्तान Hardik Pandya; इस खिलाड़ी को ठहराया दोषी

    MI Vs GT: गुजरात ने आखिरी गेंद पर मुंबई को हराया

    मंगलवार की रात आईपीएल 2025 में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर हरा दिया। बारिश ने दो बार मैच में खलल डाला, जिससे गुजरात को संशोधित लक्ष्य 147 रन का मिला। पहली बार जब बारिश के चलते मैच रुका तो 155 रन का पीछा कर रही गुजरात की टीम 14 ओवर में दो विकेट पर 107 रन ही बनाकर DLS के हिसाब से 8 रन से आगे थे।

    फिर 18वें ओवर में मैच बारिश के चलते फिलर रुका और इस बार गुजरात अपने 132 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था ौर वह डीएलएस के हिसाब से 5 रन से पीछे था, यानी अगर ये मैच नहीं होता तो मुंबई पांच रन से मैच जीत जाती। लेकिन बारिश रुकी और गुजरात को 19 ओवर में 147 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन गुजरात ने आखिरी ओवर में बाजी मारी और ये मैच जीत लिया।