MI vs GT: रोमांच, ड्रामा, एक्शन... आखिरी ओवर में हर गेंद पर ऊपर-नीचे हुई फैंस की सांसे; लास्ट बॉल की गलती मुंबई को ले डूबी
GT Vs MI Last Over Drama गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 56वां मैच खेला गया। यह मुकाबला ड्रामे से भरपूर रहा और यह मुकाबला पांच घंटे से भी ज्यादा लंबा चला। आखिरी ओवर का रोमांच देखने लायक रहा जिसकी आखिरी गेंद पर गुजरात ने एक रन लेकर मैच को 3 विकेट से DLS के हिसाब से जीता।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। GT Vs MI Last Over Thriller: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्षा बाधित मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाया। बारिश के कारण मुकाबला दो बार रोका गया। पहली बार जब मुकाबला रुका तो 155 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की टीम 14 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर DLS के हिसाब से आठ रन आगे थी।
इसके बाद 18वें ओवर में फिर मुकाबला बारिश के कारण फिर से रोकना पड़ा और इस बार गुजरात अपने 132 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी और वह डीएलएस के हिसाब से पांच रन से पीछे थी, यानी अगर यह मुकाबला नहीं होता तो मुंबई पांच रन से मैच जीत जाती।
लेकिन बारिश रुकी और गुजरात को 19 ओवर में 147 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन मुंबई की टीम ने आखिरी ओवर में ये मुकाबला गंवा दिया। आखिरी ओवर में रोमांच की हदें पार हुई। आइए जानते हैं अंतिम ओवर का रोमांच।
GT Vs MI Last Over: आखिरी गेंद पर पलटी बाजी… गिल के फैसले ने कर दिखाया चमत्कार
गुजरात की तरफ से अंतिम ओवर फेंकने दीपक चाहर आए और मुंबई की तरफ से राहुल तेवतिया (11*) और गेराल्ड कोएत्जे (12) क्रीज पर थे। तेवतिया ने पहली गेंद पर चौका लगाया और फिर एक रन लिया। अब टीम को चार गेंद पर 10 रन चाहिए थे और कोएत्जे ने तीसरी गेंद को छक्के के लिए भेजा। चाहर की यह गेंद नो बॉल हो गई और गुजरात तो फ्री हिट के साथ ही अब तीन गेंद में दो रन बनाने थे।
फ्री हिट पर एक रन ही बना। इसके बाद तेवतिया ने चौथी गेंद पर एक रन लिया और स्कोर बराबर हो गया। अब गुजरात को दो गेंद में एक रन की जरूरत थी, लेकिन चाहर ने कोएत्जे को आउट कर मैच में फिर रोमांच ला दिया। अंतिम गेंद पर गुजरात को एक रन चाहिए था, लेकिन अरशद ने गेंद को मिड ऑफ पर भेजा और तेजी से रन भागे।
यह भी पढ़ें: MI vs GT: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के अरमानों पर फेरा 'पानी', IPL 2025 के सिंहासन पर बैठी 'शुभमन ब्रिगेड'
गेंद तेजी से मिडऑफ पर खड़े हार्दिक के पास गई। पांड्या ने तेजी से गेंद लपकी और स्टंप्स पर थ्रो किया। उनका थ्रो चूक गया। अगर यह सटीक बैठता तो अरशद रन आउट होते और मैच टाई हो जाता, लेकिन पांड्या ने थ्रो के साथ मैच भी गंवा दिया। इस दौरान अगर वह स्टंप्स के पास खड़े सूर्यकुमार यादव को गेंद देते तो भी अरशद रन आउट हो जाते।
आखिरी ओवर की हर गेंद का हाल
18.1 ओवर: राहुल तेवतिया ने दीपक चाहर को चौका मारा।
18.2 ओवर: राहुल तेवतिया ने एक रन लिया।
18.3 ओवर: गेराल्ड कोएत्जी ने दीपक चाहर की गेंद पर छक्का जड़ा।
18.4 ओवर: नो-बॉल हुई, कोएत्जी ने एक रन लिया।
18.4 ओवर: राहुल तेवतिया ने सिंगल लिया।
18.5 ओवर: दीपक चाहर ने कोएत्जी को अपना शिकार बनाया।
18.6 ओवर: अरशद खान ने एक रन लिया और ये गुजरात ने मैच जीत लिया।
Leave all mistakes aside, at least this would've been dealt properly.
Hard luck for MI but deserved win for GT. #MIvsGTpic.twitter.com/J3xhoyJaL2
— Johnnie Walker 🏏 (@Johnnie5ir) May 6, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।