Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs KKR IPL 2023: Hardik Pandya क्यों नहीं खेल रहे हैं आज का मैच? Rashid Khan ने टॉस के समय कर दिया खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 04:01 PM (IST)

    Hardik Pandya Sick unavailable for Today Match Against KKR IPL 2023। केकेआर के खिलाफ मैच से पहले गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि गुजरात टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। उनकी जगह राशिद खान टीम की कमान संभाल रहे है।

    Hero Image
    Hardik Pandya Unavailable for Today's match Against KKR Rashid khan reveals

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Hardik Pandya Sick unavailable for Today Match Against KKR IPL 2023। आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि गुजरात टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। उनकी जगह राशिद खान टीम की कमान संभाल रहे है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं केकेआर के खिलाफ हार्दिक पांड्या क्यों नहीं उपलब्ध है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs KKR: केकेआर के खिलाफ Hardik Pandya क्यों नहीं है उपलब्ध?

    दरअसल, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) केकेआर के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। इस मैच से पहले हार्दिक बीमार हो गए, जिसके चलते उनकी जगह राशिद खान को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी है।

    राशिद खान ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि वो इस वक्त बीमार है, ऐसे में टीम कप्तान को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसलिए उन्हें आराम करने का समय दिया गया है। बता दें कि मैच में टॉस प्रक्रिया के दौरान हार्दिक की जगह राशिद खान उतरे और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में हार्दिक की जगह विजय शंकर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स में दो बदलाव हुए है। टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन और मनदीप सिंह की जगह एन जगदीशन को मौका मिला हैं।