Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs DC Pitch Report IPL 2023: अहमदाबाद में बरसेंगे रन या मौसम बिगाड़ेगा खेल, जानें पिच-वेदर का हाल

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 02 May 2023 06:08 PM (IST)

    GT vs DC Pitch Report IPL 2023। आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन हाल काफी खराब चल रहा है।

    Hero Image
    IPL 2023 GT vs DC Pitch Report: जानें कैसी रहेगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। GT vs DC Pitch Report IPL 2023। आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। हार्दिक की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से महज एक कदम दूर है। गुजरात टाइटंस ने अब तक कुल मुकाबले खेलते हुए 6 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में पहले स्थान हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन हाल काफी खराब चल रहा है।

    टीम इस वक्त अंक तालिका 9वें स्थान पर हैं और गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली टीम जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। अगर दिल्ली कैपिटल्स एक भी मैच हार जाती है तो टीम का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला हैं।

    IPL 2023 GT vs DC Pitch Report: जानें कैसी रहेगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

    अगर बात करें नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) की पिच कि तो इस सीजन इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिल रहा है। पिच पर रनों की जमकर बौछार हो रही है। बता दें कि इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है। वहीं, बाउंड्री बढ़ी होने के चलते स्पिनर्स को भी विकट मिलने की संभावना रहती है। खास बात ये है कि मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी।

    वहीं, इस ग्राउंड पर अब तक आईपीएल के 22 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम कुल 9 मैच जीती है और बाद में चेजिंग करने वाली 13 मैच जीती हैं। इस मैदान पर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में सबसे अधिक स्कोर 207/6 बना था।

    नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किसका पलड़ा है भारी?

    बता दें कि गुजरात टाइटंस इस मैदान पर कुल 5 मुकाबले खेले है, जिसमें गुजरात को 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस मैदान पर 5 मैच खेलते हुए 3 मैच जीते है और 2 मैच हारे है। इस तरह दोनों टीमों ने बराबर मैच जीते है।

    GT vs DC Weather Update: कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम जानें यहां?

    गुजरात बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच के लिए अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा है और तापमान 25-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसका मतलब साफ है कि फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।