GT vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को दिया गहरा जख्म, टॉप-2 से फिसलने का मंडराने लगा खतरा
GT vs CSK Live Score: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने अंतिम चरण में है। रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 83 रन से मात दी। चेन्नई ने जीत के साथ विदाई ली है।

GT vs CSK Live Score: आईपीएल 2025 के 67वें मैच में गुजरात टाइटन्स को 83 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन का अंत जीत के साथ किया। अगले सीजन दमदार वापसी करने का संकेत दे दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात 147 रन पर सिमट गया।
चेन्नई ने तेज शुरुआत की। आयुष महात्रे ने 17 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। इसके बाद उर्विल पटेल ने 19 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। इसके बाद कॉनवे ने 52 रन बनाए।
अंत के ओवरों में डेवाल्ड ब्रेविस ने 19 गेंद पर चेन्नई के लिए सबसे तेज दूसरा अर्धशतक जड़ा। वह 23 गेंद पर 57 रन की पारी खेल कर आउट हुए। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की खराब अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। टीम के लिए सर्वाधिक रन साई सुदर्शन (41) ने बनाए। नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
GT vs CSK Live Score: चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया
गुजरात टाइटन्स 231 रन के जवाब में 147 रन बनाकर सिमट गई। चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया। मैच हराने से गुजरात पर खतरा मंडराने लगा है। अगर पंजाब या मुंबई के मैच में कोई भी जीता तो वह सीधे पहले स्थान पर काबिज हो जाएगा। आरसीबी का एक मैच बचा हुआ है। वह टॉप-टू में बनी रह सकती है।
GT vs CSK Live Score: गुजरात को लगा 9वां झटका
गुजरात टाइटन्स का नौवां विकेट गिर गया है। अरशद खान 20 रन बनाकर नूर का शिकार बने। 18 ओवर समाप्त हो गए हैं। 144 के स्रो पर 9 विकेट गिर गए हैं।
GT vs CSK Live Score: गुजरात को लगा 8वां झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को 8वां झटका लगा है। राहुल तेवतिया को नूर अहमद ने पवेलियन भेजा।
GT vs CSK Live Score: गुजरात टाइटन्स हार की कगार पर
गुजरात टाइटन्स ने सात विकेट गंवा दिया है। मैच चेन्नई की जेब में है। 14 ओवर समाप्त हो गए हैं। गुजरात ने 110 रन बना लिए हैं।
GT vs CSK Live Score: गुजरात को लगा चौथा झटका
गुजरात को चौथा झटका लग गया है। रवींद्र जडेजा ने शाहरुख खान को पवेलियन भेज दिया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर महीशा पथीराना ने उनका कैच लपका।
GT vs CSK Live Score: चेन्नई ने बनाई मजबूत पकड़
चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। गुजरात ने तीन बड़े विकेट- शुभमन गिल, जोस बटलर, रदरफोर्ड पवेलियन लौट चुके हैं। 8 ओवर में 59 रन बन चुके हैं।
GT vs CSK Live Score: गिल हुए आउट
अंशुल कंबोज ने सिक्स खाने के बाद वापसी की और गिल को स्लिप पर कैच आउट करवाया। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर क्रीज पर आए हैं।
GT vs CSK Live Score: गुजरात की पारी हुआ आगाज
गुजरात टाइटन्स की पारी का आगाज हो गया है। पहला ओवर रवींद्र जडेजा ने किया और सात रन दिए। इसके बाद खलील अहमद ने गेंदबाजी की। तीसरा ओवर अंशुल कंबोज कर रहे हैं और चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।
GT vs CSK Live Score: सीएसके ने दिया 231 रन का टारगेट
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए। कॉनवे ने 52 और ब्रेविस ने 57 रन की पारी खेली। चेन्नई ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। गुजरात को जीत के लिए 231 रन बनाने होंगे।
GT vs CSK Live Score: अर्धशतक बनाकर आउट हुए कॉनवे
डेवोन कॉनवे इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़कर आउट हुए। राशिद खान की गेंद पर सिक्स जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसकी अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। कॉनवे 52 रन बनाकर आउट हुए।
GT vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तीसरा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। शाहरुख खान ने शिवम दुबे को आउट किया। डेवाल्ड ब्रेविस बल्लेबाजी करने आए हैं। 13 ओवर के बाद चेन्नई ने 150 बना लिए हैं।
GT vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा दूसरा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। उर्विल पटेल 37 रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर को सफलता मिली। शिवम दूबे नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए हैं। कॉनवे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई ने 10 ओवर में 115 रन बना लिए हैं।
GT vs CSK Live Score: चेन्नई ने 7 ओवर में बनाए 82 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले पावरप्ले में मात्र एक विकेट गंवाया है। उर्विल पटेल आते ही बड़े शॉट खेल रहे हैं। वह 12 गेंद पर 20 रन बना चुके हैं। कॉनवे एक छोर संभालकर खेल रहे। वह 13 गेंद पर 18 रन बना चुके हैं।
GT vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा पहला झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका लगा है। अच्छी शुरुआत के बाद आयुष महात्रे 34 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। उर्विल पटेल क्रीज पर आए हैं।
GT vs CSK Live Score: चेन्नई ने पकड़ी रफ्तार
चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन ओवर के बाद 44 रन बना लिए हैं। आयुष महात्रे ने दूसरे ओवर में तीन छक्के और दो चौके के साथ कुल 28 रन बनाए। वह 13 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। कॉनवे 9 रन बना कर साथ दे रहे।
GT vs CSK Live Score: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, एम शाहरुख खान, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जे, राहुल तेवतिया, मोहम्मद सिराज, आर साई किशोर, अरशद खान और एम प्रसिद्ध कृष्णा।
इंपैक्ट खिलाड़ी - साई सुदर्शन, अनुज रावत, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर और ईशांत शर्मा।
GT vs CSK Live Score: चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक हुड्डा, नूर अहमद, अंशुल कंबोज और खलील अहमद।
इंपैक्ट खिलाड़ी - विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, रामकृष्ण घोष, मथीश पथिराना और कमलेश नागरकोटी।
GT vs CSK Live Score: चेन्नई और गुजरात ने किए एक-एक बदलाव
एमएस धोनी ने बताया कि पिच सूखी है, जिसके कारण पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। धोनी ने बताया कि उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया और रविचंद्रन अश्विन की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया। वहीं गुजरात टाइटंस ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव करके कगिसो रबाडा की जगह गेराल्ड कोएत्जे को जगह दी।
GT vs CSK Live Score: सीएसके ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
GT vs CSK Live Score: साई सुदर्शन के भारतीय टीम में चयन होने पर जीटी ने मनाई खुशी
More 📸 from last night’s celebration for our Titans heading to England! 🤩 pic.twitter.com/BSM8gOMKMB
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 25, 2025
GT vs CSK Live Score: गुजरात टाइटंस का नंबर-1 पर रहना मिशन
Today’s mission 👉 seal the top spot! 🙌 pic.twitter.com/OwP2cNE1Pk
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 25, 2025
GT vs CSK Live Score: एमएस धोनी विशेष
Every heart, every home, one name.. THALA!🥹💛#ThalaForever #WhistlePodu pic.twitter.com/2cQz5KCwpi
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 25, 2025
GT vs CSK Live Score: चेन्नई की टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है
Steps towards the final fight! 🦁💪🏻#GTvCSK #WhistlePodu pic.twitter.com/411OYGwIcS
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 25, 2025