GT vs CSK Highlights: गिल-सुदर्शन के बाद गेंद से चमके मोहित शर्मा, गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से चटाई धूल, रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग
GT Vs CSK Highlights: आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया। गुजरात से मिले 232 रन के लक्ष्य के जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। GT Vs CSK Highlights: आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया। गुजरात से मिले 232 रन के लक्ष्य के जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, जबकि मोईन अली ने 56 रन की शानदार पारी खेली। एमएस धोनी ने अंतिम ओवरों में 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन जड़े, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 31 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके।
इससे पहल, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को तेज शुरुआत मिली। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। दोनों 50 गेंद पर अपने-अपने शतक जड़े। साई और गिल के बीच पहले विकेट लिए 210 रन की साझेदारी निभाई। साई सुदर्शन 103 रन और शुभमन गिल 104 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बूते गुजरात स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 231 रन लगाने में सफल रही।
आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने 16 रन कूटे, लेकिन वो चेन्नई को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। गुजरात टाइटंस ने सीएसके को 35 रन से हरा दिया है। चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी। धोनी 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
अहमदाबाद में राशिद खान का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। राशिद ने अब मिचेल सैंटनर को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है।
राशिद खान ने रविंद्र जडेजा की पारी का अंत कर दिया है। जड्डू 18 रन बनाकर चलते बने हैं और अब यह मैच पूरी तरह से गुजरात की पकड़ में दिख रहा है।
मोहित शर्मा ने शिवम दुबे को 21 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है।
मोईन अली की 56 रन की शानदार पारी का अंत मोहित शर्मा ने कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है।
3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों के साथ मोईन अली ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। चेन्नई को अगर जीत चाहिए, तो मोईन और शिवम दुबे अगले 5 ओवर क्रीज पर रहना ही होगा।
34 गेंदों पर खेली गई डेरिल मिचेल 63 रन की शानदार पारी का अंत मोहित शर्मा ने कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने गलत समय पर अपना चौथा विकेट खो दिया है। शतकीय साझेदारी का अंत हो चुका है और गुजरात मैच में वापस लौट आई है।
12 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 119 रन लगा दिए हैं। डेरिल मिचेल 63 और मोईन अली 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मिचले का क्रीज पर खड़े रहना अभी सीएसके के लिहाज से बड़ा जरूरी है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 72 रन लगा दिए हैं। मोईन अली 26 और डेरिल मिचेल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 33 रन लगा दिए हैं। मोईन अली 11 और डेरिल मिचेल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट रहे हैं। चेन्नई को बहुत बड़ा झटका लगा है। 10 के स्कोर सीएसके ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है।
2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 3 रन लगे हैं और टीम ने 2 बड़े विकेट खो दिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
रचिन रविंद्र के आउट होने के बाद अगली ही बॉल पर अजिंक्य रहाणे चलते बने हैं। संदीप वॉरियर की गेंद पर रहाणे ने राहुल तेवतिया को आसान सा कैच थमाया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। रन चुराने के प्रयास में रचिन रविंद्र सिर्फ एक रन बनाकर अपना विकेट फेंककर जा रहे हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। शुभमन गिल 104 और साई सुदर्शन ने 103 रन की पारी खेली। शाहरुख खान 2 रन बनाकर रन आउट हुए।
गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाजी शतक बनाकर आउट हो गए। पहले साई सुदर्शन 103 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने। इसके बाद तुषार देशपांडे ने ही शुभमन गिल को आउट किया। इस बार जडेजा ने कैच लपका। शुभमन गिल ने 104 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी हुई।
18 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 213/2
शुभमन गिल और सुदर्शन ने गुजरात के लिए किसी भी विकेट के लिए बेस्ट पार्टनरशिप को अंजाम दिया है। 14 ओवरों के बाद इन दोनों ने गुजरात के स्कोरबोर्ड पर 179 रन टांग दिए हैं वो भी बिना किसी नुकसान के।
गुजरात के 150 रन पूरे हो गए हैं। सुदर्शन और गिल ने 13वां ओवर लेकर आए मिचेल सैंटनर की जमकर खबर ली और खूब रन बटोरे। इस ओवर में कुल 17 रन आए। 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 160 रन है, वो भी बिना किसी नुकसान के।
गिल और सुदर्शन का तोड़ 12 ओवर तक चेन्नई के गेंदबाज निकाल नहीं पाए हैं। चेन्नई की गेंदबाजी बेहद ही खराब और दिशाहीन रही है जिसका फायदा गिला और सुदर्शन दोनों ने उठाया है। 12ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर 143 रन है।
साई सुदर्शन ने सिमरजीत को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो शानदार छक्के मारे। 11वां ओवर फेंकने आए सिमरजीत ने इस ओवर में 23 रन खर्च किए। 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 131 रन हैं।
गुजरात के कप्तान गिल ने 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का मारते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये गिल का इस सीजन का तीसरा अर्धशतक है।
गुजरात की पारी के 10 ओवर हो गए हैं और गुजरात का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। चेन्नई को विकेट की सख्त जरूरत है लेकिन सुदर्शन और गिल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 10 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 107 रन है।
साई सुदर्शन ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर छ्क्का मारते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया है। ये उनका इस सीजन का तीसरा अर्धशतक है।
गुजरात की पारी के आठ ओवर हो गए हैं लेकिन चेन्नई को एक भी सफलता नहीं मिली है। शुभमन गिल और सुदर्शन ने अच्छे से अपने पैर जमा लिए हैं। दोनों बिना किसी परेशानी के चेन्नई के गेंदबाजों का आसानी से सामना कर रहे हैं। आठ ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 79 रन है।
गुजरात की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवर में गुजरात ने अच्छी रफ्तार से रन बनाए हैं। गिल और सुदर्शन दोनों ने चेन्नई के गेंदबाजों के सामने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है। 6 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन है।
ठाकुर ने पांचवां ओवर फेंका और इस ओवर में उन्होंने गिल-सुदर्शन को बांधे रखा। ठाकुर ने सटीक लाइन-लैंथ के साथ गेंदबाजी की और इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. पांच ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 46 रन है।
पारी का तीसरा और अपना पहला ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर महंगे साबित हुए। उन्होंने 11 रन खर्च किए हैं। तीन ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन है।
गुजरात को गिल और सुदर्शन ने तेज शुरुआत दी है। दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अच्छे शॉट्स लगाए हैं। दो ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है।
चेन्नई और गुजरात का मैच शुरू हो गया है। शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है। चेन्नई ने बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर से पहला ओवर डलवाया है।
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर- अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, ए अवनीश, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी
शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
इम्पैक्ट सब- अभिनव मनोहर, संदीप वॉरियर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, जंयत यादव
गुजरात ने भी अपनी टीम में बदलाव किया है। ऋद्धिमान साहा को चोट लगी है और इसी कारण मैथ्यू वेड को मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी भी टीम में आए हैं।
चेन्नई ने इस मैच रचिन रवींद्र को मौका दिया है। वहीं रिचार्ड ग्लीसन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। रचिन शुरुआती मैचों के बाद टीम से बाहर हो गए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
आईपीएल-2024 में आज अहमदाबाद में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई हर हाल में इस मैच में जीतचाहेगी क्योंकि इससे उसकी प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी.