गेल-डिविलियर्स या कोहली नहीं, इस बल्लेबाज से खौफ खाते थे Gautam Gambhir, रातें खराब करके करनी पड़ती थी प्लानिंग; खुद किया खुलासा
गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि बतौर कप्तान उनको रोहित शर्मा से काफी डर लगता था। गंभीर के अनुसार रोहित के बल्ले पर लगाम लगाने के लिए वह एक नहीं बल्कि कभी-कभार तीन-तीन प्लान बनाते थे। गंभीर आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी देखरेख में टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। टीम की धांसू फॉर्म के पीछे गौतम गंभीर का मास्टर माइंड छुपा हुआ है। बतौर मेंटोर केकेआर की नैया को पार लगा रहे गंभीर का रिकॉर्ड कप्तान के तौर पर भी शानदार रहा। गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाया। इस बीच, गंभीर ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिससे वह बतौर कैप्टन बहुत घबराते थे।
किससे घबराते थे गंभीर?
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उनको बतौर कप्तान रोहित शर्मा से काफी डर लगता था। उन्होंने कहा, " रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज थे, जिनके मुझे डर लगता था। इकलौते बल्लेबाज, जिन्होंने मेरी रातों की नींद खराब की। ना क्रिस गेल, ना एबी डिविलियर्स सिर्फ और सिर्फ रोहित। मुझे हमेशा पता रहता था कि रोहित के लिए मेरे पास प्लान ए, प्लान बी और यहां तक प्लान सी भी होना चाहिए, क्योंकि अगर रोहित का बल्ला चलने लगा, तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनको कंट्रोल कर सकता है।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: बीच आईपीएल CSK का साथ छोड़ स्वदेश लौटे मुस्तफिजुर रहमान, MS Dhoni ने दिया स्पेशल गिफ्ट
केकेआर के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "मैंने आईपीएल में रोहित के अलावा किसी भी बल्लेबाज के लिए प्लान नहीं बनाया। एक समय ऐसा भी था कि मैं विजुअल देखकर कहता था कि प्लान एक ठीक है। हालांकि, रोहित के लिए एक रात पहले मैं सोचता था कि अगर यह प्लान काम नहीं आया, तो मेरे पास एक और प्लान होना चाहिए।"
आईपीएल 2024 में बोल रहा रोहित का बल्ला
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस सीजन हिटमैन ने अब तक 10 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 158.29 के स्ट्राइक रेट से 315 रन निकले हैं। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में एक शतक भी जमा चुके हैं। एमआई के पूर्व कप्तान ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।