Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोग भारतीय क्रिकेट को अपनी जागीर समझते हैं, IPL 2025 के बीच गौतम गंभीर ने लगाई इन लोगों की क्‍लास

    Updated: Tue, 06 May 2025 09:12 PM (IST)

    भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कुछ पूर्व स्टार टेस्ट खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए उन पर भारतीय क्रिकेट को अपनी निजी जागीर समझने का आरोप लगाया। गंभीर ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त संकेत दिए कि उनके गुस्से का निशाना मुंबई के दो पूर्व भारतीय कप्तान थे जो उनके खेलने के दिनों से ही उनकी आलोचना करते रहे हैं।

    Hero Image
    गौतम गंभीर ने रोहित-विराट के भविष्‍य पर बात की। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कुछ पूर्व स्टार टेस्ट खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए उन पर भारतीय क्रिकेट को अपनी 'निजी जागीर' समझने का आरोप लगाया। गंभीर ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त संकेत दिए कि उनके गुस्से का निशाना मुंबई के दो पूर्व भारतीय कप्तान थे जो उनके खेलने के दिनों से ही उनकी आलोचना करते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर ने 'एबीपी न्यूज' के कार्यक्रम में कहा, "मैं आठ महीने से यह काम कर रहा हूं। अगर नतीजे नहीं आते हैं तो मुझे आलोचना से कोई दिक्कत नहीं है। आलोचना करना लोगों का काम है। कुछ लोग हैं जो 25 साल से कमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं और उन्हें लगता है कि भारतीय क्रिकेट उनकी निजी जागीर है। भारतीय क्रिकेट किसी की निजी संपत्ति नहीं है और यह 140 करोड़ भारतीयों की संपत्ति है। इन लोगों ने मेरी कोचिंग, कनकशन से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि के वितरण तक पर सवाल उठाए हैं। मुझे किसी को यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि मैंने पैसे दिए हैं या नहीं, शीशे के घरों में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।"

    रोहित-कोहली जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तब तक खेलें

    गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तब तक उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। हालांकि उन्होंने दावा किया कि इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए इन दो सीनियर बल्लेबाजों को चुना जाए या नहीं यह तय करने में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी।

    गंभीर ने कहा, "आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खेलना बंद करते हैं, यह आपका व्यक्तिगत फैसला है। कोई कोच, कोई चयनकर्ता, कोई बीसीसीआई आपको यह नहीं बता सकता कि आपको कब खेलना बंद कर देना चाहिए। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो 40 की उम्र क्यों, आप 45 साल तक खेल सकते हैं, आपको कौन रोक रहा है?"

    भारत किसी भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से नहीं खेले

    गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी मंच पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को पूरी तरह से रोकने का मंगलवार को आह्वान किया। गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम को सीमा पार आतंकवाद खत्म होने तक पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। अंतत: यह सरकार का निर्णय है कि हम उनके साथ खेलें या नहीं। मैंने पहले भी कहा है कि कोई भी क्रिकेट मैच या बॉलीवुड या कोई भी अन्य कार्यक्रम भारतीय सैनिकों और भारतीय नागरिकों के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। मैच होते रहेंगे, फिल्में बनती रहेंगी, गायक प्रस्तुति देते रहेंगे, लेकिन अपने परिवार के किसी प्रियजन को खोने से बड़ा दुख और कुछ नहीं होता।