Rohit Sharma के सम्मान में Gautam Gambhir के 3 शब्द हर फैंस के दिल में बसे, 'हिटमैन' हुआ 'X' पोस्ट
Gautam Gambhir on Rohit Sharma Test Retirement भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। हिटमैन के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर रोहित के रिटायरमेंट के बाद हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir on Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जून 20 तारीख से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले लाल गेंद प्रारूप से विदाई ले ली।
हिटमैन के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर रोहित के रिटायरमेंट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा हैं। अब आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन सामने आया है।
Gautam Gambhir का रिएक्शन VIRAL
दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने एक्स पर लिखा, "एक मास्टर, एक कप्तान और एक रत्न! हैशटैग रोहित शर्मा।"
A master, a leader & a gem! #RohitSharma pic.twitter.com/C6RgU6P18n
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 7, 2025
वहीं, आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah on Rohits Retirement) ने रोहित के टेस्ट संन्यास पर रिएक्ट किया और एक्स पर लिखा,
"टेस्ट क्रिकेट में आपके साहसिक नेतृत्व और अपने करियर के सबसे लंबे प्रारूप के फैंस को मनोरंजन करने के लिए रोहित आपका धन्यवाद। मैदान पर और मैदान के बाहर भविष्य की पारियों के लिए आपको शुभकामनाएं।"
Thank you @ImRo45 for your bold leadership in Test cricket, and the entertainment you provided to fans of the longest format over your career.
Wishing you all the best for future innings on and off the field! pic.twitter.com/5xatMV1d1w
— Jay Shah (@JayShah) May 7, 2025
Shikhar Dhawan हुए इमोशनल
रोहित शर्मा के सबसे पुराने ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन उनके संन्यास के फैसले पर इमोशनल नजर आए। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एक चैप्टर क्लोज हुआ, पर यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। शानदार टेस्ट करियर के लिए चीयर्स...।
Ek chapter close hua, par yaadein hamesha zinda rahengi. Cheers to a legendary Test career, @ImRo45! 🤗 pic.twitter.com/M1WLiIvxqN
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 7, 2025
Rohit Sharma Test Captaincy Record
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी 24 मैचों में की, जिसमें से 50 प्रतिशत मैचों में उन्हें जीत मिली। रोहित की कप्तानी में भारत ने 24 में से 12 मैच जीते, 9 मैच में हार झेली और 3 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। इस फॉर्मेट में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि उन्होंने 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत को जिताया।
उनकी कप्तानी में भारत ने 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती और वह ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बने (धोनी के बाद) जिनकी कप्तानी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ हुई। बतौर कप्तान रोहित ने 24 मैच में 30 की औसत से 1254 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक निकले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।