Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 Final: गौतम गंभीर ने वो कर दिया जो आईपीएल में अभी तक कोई नहीं कर पाया, केकेआर को चैंपियन बना बने नंबर-1

    Updated: Mon, 27 May 2024 01:15 AM (IST)

    गंभीर ने आते ही कोलकाता की तस्वीर बदल दी और इस टीम को चैंपियन टीम में बदल दिया। फाइनल में कोलकाता ने पूरी तरह से चैंपियन वाला रुतबा दिखाया। कोलकाता के ...और पढ़ें

    Hero Image
    गौतम गंभीर ने वो कर दिखाया जो अभी तक कोई नहीं कर पाया था

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर आईपीएल विजेता का तमगा हासिल कर लिया है। इस टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर ये खिताब जीता। कोलकाता का ये तीसरा खिताब है। जैसे ही केकेआर ने खिताबी जीत हासिल की वैसे ही इस टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने अपना नाम इतिहास में जुड़वा लिया। गंभीर ने वो काम कर दिया जो अभी तक कोई भी शख्स आईपीएल में नहीं कर पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर ने आते ही कोलकाता की तस्वीर बदल दी और इस टीम को चैंपियन टीम में बदल दिया। फाइनल में कोलकाता ने पूरी तरह से चैंपियन वाला रुतबा दिखाया। कोलकाता के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने वाली हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। हैदराबाद की टीम महज 113 रनों पर ढेर हो गई। कोलकात ने 10.3 ओवरों में दो विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024 Prize Money: PSL की विजेता टीम से पांच गुना ज्यादा मिली KKR को प्राइज मनी, IPL रनर-अप से भी कम है पुरस्कार राशि

    गंभीर ने किया अनोखा काम

    कोलकाता का ये तीसरा खिताब है। इससे पहले इस टीम ने साल 2012 में अपना पहला आईपीएल जीता था। तब कोलकाता ने फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी। वहीं इस टीम ने अपना दूसरा खिताब साल 2014 में जीता था। तब किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को हरा टीम विजेता बनी थी। इन दोनों बार टीम के कप्तान गंभीर थे। गंभीर की इस साल कोलकाता में बतौर मेंटर वापसी हुई और उनके आते ही कोलकाता विजेता बन गई। इसी के साथ गंभीर बतौर कप्तान और बतौर मेंटर/कोच के तौर पर आईपीएल जीतने वाले पहले शख्स बन गए हैं।

    साल 2008 से आईपीएल की शुरुआत हुई है और तब से कोई भी ये काम नहीं कर सका है। गंभीर ने हालांकि ये काम कर दिखाया और ऐसा करने वाले वह पहले शख्स हैं यानी वह हमेशा इस मामले में नंबर-1 ही रहेंगे।

    बदल दी तस्वीर

    गौतम गंभीर ने नीलामी से लेकर टीम सेलेक्शन तक कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे टीम की तकदीर बदल गई। वह जब कप्तान थे तब सुनील नरेन को ओपनिंग कराई थी। इस बार भी उन्होंने यही किया। मिचेल स्टार्क के लिए गंभीर ने तिजोरी खोल दी थी और इस खिलाड़ी ने पहले क्वालिफायर और फिर फाइनल में हैदराबाद की कमर तोड़ कोलकाता की जीत की नींव रखी।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024 Points Table: KKR टॉप पर तो दूसरे स्थान पर रही SRH, MI का हाल रहा बेहाल; जानें सभी टीमों की पोजिशन