Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripura के ब्रांड एंबेसडर बने Sourav Ganguly, CM माणिक साहा ने की घोषणा

    पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली त्रिपुरा के ब्रांड एंबेसडर बनने जा रहे हैं। गांगुली के प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद मुख्यमंत्री माणिक साहा ने एक ट्वीट कर गांगुली के ब्रांड एंबेसडर बनने की अधिकारिक जानकारी शेयर की।

    By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 24 May 2023 09:34 AM (IST)
    Hero Image
    former BCCI President Sourav ganguly became Brand ambassador of Tripura

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली त्रिपुरा के ब्रांड एंबेसडर बनने जा रहे हैं। त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने कोलकाता आकर मंगलवार को सौरव से उनके घर पर मुलाकात की और उनके सामने यह प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के पर्यटन  को मिलेगा बढ़ावा-

    इस मुलाकात के दौरान सौरव की त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा से टेलीफोन पर बातचीत भी हुई। बाद में मानिक साहा ने ट्वीट पर कहा- 'यह बेहद गर्व की बात है कि सौरव गांगुली ने त्रिपुरा का ब्रांड एंबेसडर बनने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हमें उम्मीद है कि सौरव की भागीदारी से हमारे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।