Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: धांसू जीत के बाद भी खुश क्यों नहीं हैं Faf Du Plessis? टीम की इस आदत से हैं परेशान

    Updated: Fri, 10 May 2024 05:17 PM (IST)

    आरसीबी की आईपीएल-2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ये टीम दो सप्ताह पहले प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी। लेकिन लगातार चार मैच जीतकर इस टीम ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। आरसीबी ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को 60 रनों से मात दी। इस बेहतरीन जीत के बाद भी डु प्लेसी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

    Hero Image
    आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हरा कायम रखीं प्लेऑफ की उम्मीदें। (PC- RCB X Account)

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में हर टीम चाहती है कि वह पहले प्लेऑफ की बाधा को पार करे और फिर ट्रॉफी जीतने की कसर पूरी करे। हर टीम का यही लक्ष्य होता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसी भी इसी लक्ष्य को लेकर उतरे थे लेकिन उनकी टीम की शुरुआत खराब रही. टीम अब हालांकि ट्रैक पर लौट रही है और प्लेऑफ की उम्मीदों उसकी जिंदा हैं, लेकिन डु प्लेसी फिर भी टीम की एक आदत से परेशान है। वो आदत है बार-बार एक तरह की गलतियां करने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी की आईपीएल-2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ये टीम दो सप्ताह पहले प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी। लेकिन लगातार चार मैच जीतकर इस टीम ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। आरसीबी ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को 60 रनों से मात दी। इस बेहतरीन जीत के बाद भी डु प्लेसी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

    इस बात पर है ध्यान

    आरसीबी और पंजाब के बीच का मैच काफी अहम था। ये दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिति थी। इस मैच को गंवाने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाती। इस मैच में आरसीबी ने जीत हासिल की। मैच के बाद डु प्लेसी ने कहा, "आपको टीम के साथ कुछ फॉर्म की जरूरत होती है। इसके अलावा कुछ किस्मत की भी जरूरत होती है। हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी थे जिनको शुरुआत में विकेट और रनों की जरूरत थी।

    उन्होंने कहा, "बल्लेबाजों ने रनों से और गेंदबाजों ने विकेट लेकर अपना योगदान दिया है. हमारे लिए जरूरी है कि हम अपने आप पर फोकस करें। हम उस स्टाइल के साथ ही बने रहना चाहते हैं और अगर हम ऐसा करने में सफल रहे थो फिर हम एक अच्छी टीम कहलाएंगे।"

    कर रहे हैं एक ही गलती

    डु प्लेसी ने कहा कि उनकी टीम एक ही गलती बार-बार कर रही है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में बात की है। डुप्लेसी ने कहा, "हमारी अच्छी बात हुई है। हम बार-बार एक ही गलती कर रहे हैं। हमें बैटिंग में आक्रामकता की जरूरत है। हमने विकेट लेने के बारे में भी बात की। हमारे पास गेंदबाजी में छह-सात विकल्प हैं।"