Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni के 110 मीटर लंबे छक्‍के के कारण जीत पाया RCB, ड्रेसिंग रूम में दिनेश कार्तिक के मैसेज ने सबको खूब हंसाया; Video

    Updated: Sun, 19 May 2024 02:32 PM (IST)

    आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिनेश कार्तिक टीम को विनिंग स्‍पीच देते हुए नजर आए। कार्तिक ने अपनी स्‍पीच में एमएस धोनी के 110 मीटर लंबे सिक्‍स का जिक्र किया जिसे सुनकर सभी हंस पड़े। तब विराट कोहली का रिएक्‍शन देखने लायक रहा। बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 के 68वें मैच में सीएसके को 27 रन से मात दी और प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की की।

    Hero Image
    दिनेश कार्तिक की बात सुनकर विराट कोहली जोर से हंस पड़े

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ 'मैच फिनिशर' का तमगा हासिल करने वाले एमएस धोनी शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना जलवा नहीं दिखा सके। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर आखिरी ओवर में क्‍वालीफाई करने के लिए 17 रन की दरकार थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी ने यश दयाल द्वारा किए 20वें ओवर की पहली गेंद पर फाइन लेग की दिशा में 110 मीटर की लंबी दूरी का छक्‍का जमाया। सीएसके को फिर 5 गेंदों में 11 रन की दरकार थी। हालांकि, धोनी के सिक्‍स ने आरसीबी के बजाय सीएसके को ज्‍यादा नुकसान पहुंचाया। यह बात मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कही।

    दिनेश कार्तिक ने क्‍या कहा

    आरसीबी ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिनेश कार्तिक टीम को विनिंग स्‍पीच देते हुए नजर आए। कार्तिक ने समझाया कि धोनी का 110 मीटर छक्‍का आरसीबी के लिए वरदान साबित हुआ क्‍योंकि अंपायर्स को नई गेंद लेनी पड़ी थी।

    यह भी पढ़ें: IPL 2024: RCB ने प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किए '7 करिश्मे', ऐसे ही नहीं पलटी हारी हुई बाजी

    कार्तिक ने कहा, ''एमएस धोनी ने 110 मीटर लंबा सिक्‍स जमाया और गेंद चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम के बाहर गई, जो कि सबसे बेस्‍ट चीज रही। इससे हमें नई गेंद मिली, जिससे मदद मिली।'' दिनेश कार्तिक की बात सुनकर आरसीबी टीम के सभी लोग हंस पड़े। विराट कोहली का रिएक्‍शन तो देखने लायक रहा।

    आरसीबी को कैसे मिला फायदा

    बता दें कि मैदान गीला होने के कारण गेंद काफी गीली हो चुकी थी। इस कारण गेंद पर अच्‍छी ग्रिप नहीं बन पा रही थी। मगर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने लंबा छक्‍का जमाया तो गेंद स्‍टेडियम के बाहर चली गई। तब अंपायर्स ने नई गेंद ली, जो कि सूखी थी और इसका फायदा गेंदबाज को मिल गया।

    यश दयाल ने गेंद पर बेहतर ग्रिप बनाई और अगली ही गेंद पर धोनी को आउट कर दिया। फिर इस ओवर में यश दयाल ने केवल 7 रन खर्च किए और आरसीबी की जीत पर मुहर लगा दी। आरसीबी ने सीएसके को 27 रन से हराकर प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की की।

    यह भी पढ़ें: RCB के प्‍लेऑफ में पहुंचने का क्रेजी फैंस ने मनाया जोरदार जश्‍न, देर रात किया चक्‍काजाम और खूब किया डांस- Video