'यकीनन ये मेरा आखिरी IPL', Dinesh Karthik ने की पुष्टि; इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को मजाक-मजाक में लताड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पुष्टि कर दी है कि बतौर खिलाड़ी यह आईपीएल में उनका आखिरी सीजन होगा। दिनेश कार्तिक मौजूदा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी बेहतर है। कार्तिक ने मजाक-मजाक में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लताड़ भी लगा दी। जानें कार्तिक ने क्या कहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पुष्टि कर दी है कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा। कार्तिक ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन के साथ स्काई स्पोर्ट्स पोडकास्ट में बातचीत के दौरान यह खुलासा किया।
दिनेश कार्तिक इस समय कमेंट्री भी कर रहे हैं और ऐसे में उन्होंने कहा कि दोनों को संतुलित करना मुश्किल है। इसलिए क्रिकेट छोड़ने का सही समय है।
कार्तिक ने हुसैन को मजाक में लताड़ा
दिनेश कार्तिक ने कहा, ''मुझे यकीन है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं क्यों वादा नहीं कर सकता, मुझे नहीं पता। इंसान का दिमाग काफी घूमता रहता है।'' नासिर हुसैन ने कार्तिक को छेड़ा और कहा कि इस साल आईपीएल में अच्छी शुरुआत की तो क्यों संन्यास ले रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik को अपनी सिर्फ एक गलती का है मलाल, बताया क्यों है Mumbai Indians सबसे स्पेशल टीम
कार्तिक ने नासिर हुसैन को निशाना बनाते हुए कहा, ''नासिर आप भेड़ के भेष में बाघ हो। आपने जो कहा, उसके एक भी शब्द पर मुझे भरोसा नहीं। नासिर मुझे व्यक्ति, खिलाड़ी, विकेटकीपर या किसी भी रूप में पसंद नहीं करते हैं। यह पहली बार है कि जब वो ऐसा बोल रहे हैं। मगर फिर भी आप हुसैन से पूछे कि भारतीय टीम में किसे जगह देनी है और छह विकेटकीपर चुनने हैं तो वो मुझे आठवें नंबर पर रखेंगे।''
पीठ पर छुरा घोपा
कार्तिक ने आगे कहा, ''पिछले साल विश्व कप में एक व्यक्ति जो मुझे शिद्दत से बाहर कराना चाहता था, वो नासिर हुसैन थे। आपने मेरा एक इंटरव्यू किया और मेरी पीठ पर छुरा घोप दिया। हमें हेडलाइन मिली कि ऋषभ पंत कहां है? तो मेरे साथ अच्छा बनने की कोशिश ना करें। 10 मैचों के बाद वो संभवत: मुझे कॉल करके कहेंगे कि मैंने एक सेकंड सोचा कि आपने अच्छी बल्लेबाजी की। बहरहाल, सच्चाई यह है कि मेरी शुरुआत अच्छी रही।''
कार्तिक की गंभीर बात
कार्तिक ने मजाक के बाद गंभीर रूप से कहा, ''मैंने पिछले सीजन में आप दोनों से बातचीत की थी कि कब संन्यास लेना चाहिए। क्या कुछ अच्छे समय पर अंत करना चाहिए? इसका अंत आ गया है। मैंने कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। अच्छा महसूस हो रहा है, जो कि हैरानीभरी बात है। मैंने काफी ब्रॉडकास्टिंग की है, अभ्यास करना मुश्किल है।''
दिनेश कार्तिक को उम्मीद है कि वो अपने करियर का अंत बेहतर प्रदर्शन के साथ करेंगे। बहरहाल, आरसीबी के इस समय हाल बुरे हैं। आरसीबी ने अब तक आईपीएल 2024 में 5 मैच खेले, जिसमें केवल एक जीत हासिल की। फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर काबिज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।