'दिमाग ने काम करना बंद कर दिया?', MS Dhoni पर पूर्व साथी ने ही साधा निशाना; CSK को जमकर लगाई फटकार
KKR के खिलाफ खेले गए मैच में CSK की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। इसके जवाब में केकेआर की टीम ने 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से मैच अपने नाम किया। यह मौजूदा सीजन में सीएसके की लगातार पांचवीं हार रही जबकि अपने होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम में लगातार तीसरी हार।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mahendra Singh Dhoni CSK IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी... एक ऐसा नाम, जिसने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। जिन्हें मैदान पर सबसे ज्यादा शांत और बुद्धिमान और कामयाब कप्तान माना जाता है।
भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्हें संन्यास लिए हुए काफी समय हो गया हो, लेकिन आईपीएल में अभी भी वह सीएसके (CSK IPL 2025) के लिए खेलते हैं और हर किसी का दिल जीतते हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ धोनी की पहले जैसी फुर्ती भी कम देखने को मिल रही है।
आईपीएल 2025 में केकेआर (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी सीएसके की कप्तानी करने आए। साल 2023 के बाद ये पहली बार रहा जब माही ने कप्तानी की।
ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि सीएसके टीम को वह जीत जरूर दिलाएंगे, लेकिन धोनी के कप्तान बनने के बावजूद सीएसके की किस्मत नहीं बदली। सीएसके को केकेआर (KKR Beat CSK By 8 Wickets) की टीम ने 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। इस कड़ी में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी ने भी उन्हें खरी-खोटी सुना दी।
Manoj Tiwary ने MS Dhoni पर साधा निशाना, CSK को भी लताड़ा
दरअसल, केकेआर (CSK Vs KKR Match highlights) के खिलाफ खेले गए मैच में सीएसके की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। इसके जवाब में केकेआर की टीम ने 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।
यह मौजूदा सीजन में सीएसके की लगातार पांचवीं हार रही, जबकि ये पहली बार आईपीएल इतिहास में रहा, जब सीएसके की टीम ने अपने होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में लगातार तीन मैच गंवाए। इस करारी हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एमएस धोनी के पूर्व साथी मनोज तिवारी (Manoj Tiwary on MS Dhoni) का गुस्सा फूटा और उन्होंने कुछ गंभीर सवाल उठाए।
यह भी पढ़ें: CSK IPL 2025 Playoffs: 8 मैच बाकी, लगातार 5 मुकाबले गंवाए... कैसे प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है सीएसके?
क्रिकबज से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा,
"यहां से सीएसके की गाड़ी अब नीचे की तरफ जाने वाली बै। पिछले तीन-चार मैचों से ऐसा लग रहा था। आप खिलाड़ियों के शॉट चयन को देखें, 20-25 साल फॉर्म में खेलने के बाद आपको एहसास होता है कि क्या हो सकता है। मेरे कुछ चीजें समझ से परे रही। जैसे कि मौजूदा समय पर्पल कैप नूर अहमद के पास है, लेकिन वह गेंदबाजी करने कब आए? 8 वें ओवर में और पहली ही गेंद पर उन्होंने सुनील नरेन का विकेट ले लिया। इससे क्रिकेट की समझ आपको बताती है कि अगर विपक्षी स्पिनर इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो आपके पास पर्पल कैप विजेता है, उसे जल्दी क्यों नहीं लाते? आम तौर पर एमएस धोनी ऐसी गलती नहीं करते हैं। मैंने इतने सालों में ऐसा नहीं देखा है, शायद यह जानने लायक है।''
उन्होंने आगे कहा,
"वे गेंदबाजी करने जल्दी क्यों नहीं जाते? मुझे लगता है यह स्पष्ट है कि आप नुकसान के बाद दोबारा आकलन करते हैं। लेकिन जो कुछ चीजें हो रही हैं वो मेरी समझ से परे हैं। जैसे, आज जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, तो पहले सभी बाएं हाथ के बल्लेबाजों को वह राउंड द स्टंप्स पर गेंदबाजी करते थे, लेकिन आज उन्होंने स्टंप्स के ऊपर से गेंदबाजी की, जिससे सुनील नरेन के लिए बहुत आसान हो गया। ये छोटी-छोटी बातें बताने वाली है क्या जब आपके पास एमएस धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी और विकेटकीपर है? उनका कहीं न कहीं दिमाग नहीं चल रहा है क्या (क्या उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है)?”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।