Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्रुव जुरेल की इस हरकत को देख हैरान रह गया उनकी टीम का साथी, RR की प्रैक्टिस में गजब हो गया, देखें Video

    Updated: Fri, 10 May 2024 06:31 PM (IST)

    राजस्थान की टीम का आईपीएल-2024 शानदार चल रहा है। ये टीम 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस टीम का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। टीम ने हालांकि साल 2008 के बाद से आईपीएल नहीं जीता है। साल 2022 में टीम ने फाइनल में जरूर खेला था लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गई थी। इस बार ये टीम खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

    Hero Image
    ध्रुव जुरेल ने प्रैक्टिस में सभी को कर दिया हैरान।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट टीमें जब प्रैक्टिस करती हैं तब हर खिलाड़ी पूरी शिद्दत के साथ मैदान पर पसीना बहाता है। यही अभ्यास मैच में खिलाड़ियों के काम आता है और जीत की वजह बनता है। कई बार प्रैक्टिस के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि टीम हैरान रह जाती है। साथी खिलाड़ी कुछ ऐसा कर देता है कि बाकी लोग हैरान रह जाते हैं। राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस के दौरान विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने ऐसा कुछ कर दिया कि उनकी टीम के साथी ने अपना सिर पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान की टीम का आईपीएल-2024 शानदार चल रहा है। ये टीम 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस टीम का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। टीम ने हालांकि साल 2008 के बाद से आईपीएल नहीं जीता है। साल 2022 में टीम ने फाइनल में जरूर खेला था लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गई थी।

    ये है मामला

    दरअसल, राजस्थान की प्रैक्टिस के दौरान टीम के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर गेंदबाजी अभ्यास कर रहे थे। सामने थे बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। बर्गर की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद जायसवाल के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई। यहां नेट्स नहीं था। ऐसे में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल वहां खड़े थे। गेंद जुरेल से काफी दूर थी। लेकिन जुरेल ने हाव में डाइव मारते हुए गेंद को हवा में ही पकड़ लिया। ये कैच इतना शानदार था कि इसे देख बर्गर के होश उड़ गए और उन्होंने अचरच में सिर पकड़ लिया। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि ये कैच पकड़ा जा सकता है।

    पिछले मैच में मिली हार

    राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स ने उसे अपने घर में मात दी थी। दिल्ली ने ये मैच 20 रनों से जीता था। अब राजस्थान का सामना 12 तारीख को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 15 मई को इस टीम का सामना पंजाब किंग्स से होना है। वहीं 19 मई को राजस्थान की टीम गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।