Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुआ ये सलामी बल्लेबाज; इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को मिला मौका

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 02:43 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें कि चोट की वजह से इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके है। सीएसके ने खेले अब तक 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है।

    Hero Image
    चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे पूरे सीजन से बाहर हो गए।(फोटो सोर्स: जागरण)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Devon Conway Ruled Out Ipl 2024। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि चोट की वजह से इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके है। सीएसके ने खेले अब तक 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है।

    रिचर्ड ग्लीसन  को टीम में किया गया शामिल

    आईपीएल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया,"डेवोन कॉन्वे चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) से बाहर हो चुके हैं। सीएसके ने बाकी बचे मैचों के लिए रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविन कॉन्वे के अंगूठे में चोट लग गई थी। वह अब तक इस इंजरी से उबर नहीं पाए हैं।

    यह भी पढ़ें: KL Rahul Birthday: 'जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता...' केएल राहुल के जन्मदिन पर ससुर सुनील शेट्टी ने शेयर की स्पेशल तस्वीर; PHOTO