Devon Conway IPL 2023: चेपॉक में कॉनवे का तूफान, टी-20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, Babar Azam को पछाड़ा
Devon Conway Completed Third Fastest 5000 T20 Runs IPL 2023 CSK vs PBKS। आईपीएल 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Devon Conway Completed Third Fastest 5000 T20 Runs IPL 2023 CSK vs PBKS। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 41वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबीजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके टीम की शुरुआत धमाकेदार नजर आ रही है। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने कमाल की बल्लेबाजी की। कॉनवे ने मैच में 52 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की है। आइए जानते हैं इस बारे में।
CSK vs PBKS: Devon Conway ने टी-20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम
.jpg)
दरअसल, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने इस दौरान टी-20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें कि कॉनवे ने मैच में महज 29 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में सबसे टॉप पर वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर क्रिस गेल का नाम हैं, जिन्होंने टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाए है।
गेल ने अपने T20 करियर के 5000 रन 132 पारियों में पूरे किए थे। दूसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम है, जिन्होंने 143 पारी में ये कारनामा किया था। तीसरे नंबर पर डेवोन कॉनवे हैं, जिन्होंने सबसे तेज 5000 रन का आंकड़ा अपनी 143 पारी में हासिल किया। चौथे नंबर पर शॉन मार्श है, जिन्होंने भी 144 पारियों में सबसे तेज 5000 रन बनाए। इस लिस्ट में बाबर आजम का नाम पांचवें नंबर पर है, जिन्होंने अपनी 145 पारी में ये कारनामा किया था।
बता दें कि डेवोन कॉन्वे ने आईपीएल के इस सीजन अभी तक 9 पारियों में पांच अर्धशतक लगा दिए हैं। इस मैच से पहले आठ मैचों में उनके नाम 322 रन दर्ज थे।
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल-132 पारियां
केएल राहुल-143 पारियां
डेवोन कॉनवे-144 पारियां
शॉन मार्श-144 पारियां
बाबर आज़म-145 पारियां

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।