Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DC vs SRH Pitch Report: विशाखापत्तनम में लगेंगे चौके-छक्के या गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा, जानें क्या कहती पिच रिपोर्ट

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    यह लगातार दूसरा साल होगा जब दिल्ली की टीम अपने दो घरेलू मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी। पहले मैच में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कर चुकी है और दमदार जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले के लिए वह एसआरएच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हैदराबाद ने विशाखापत्तनम में दिल्ली के खिलाफ दो मैच खेलें हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है।

    Hero Image
    दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा मुकाबला।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में रविवार, 30 अप्रैल को दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा। 10वें मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:30 बजे से होगा, जबकि टॉस तीन बजे होगा। दिल्ली अपने होम ग्राउंड विशाखापत्तनम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का तूफान रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह लगातार दूसरा साल होगा जब दिल्ली की टीम अपने दो घरेलू मैच यहां खेलेगी। पहले मैच में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कर चुकी है और दमदार जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले के लिए वह एसआरएच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। अब अगर विशाखापट्टनम की पिच की बात करें, तो ये विकेट काली मिट्टी से बना है, जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी।

    विशाखापत्तनम के रिकॉर्ड्स

    इसके बाद उन्हें पिच से अधिक मदद नहीं मिलेगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 170 है। विशाखापत्तनम स्टेडियम में अब तक कुल 16 मैच हुए हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 8 बार जीत मिली है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है। उन्होंने 2024 में 272 का स्कोर किया था। वहीं, सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड मुंबई के नाम है, जो हैदराबाद के खिलाफ 2016 में 92 रन पर आउट हुई थी।

    दो मैच में हैदराबाद से हुई भिड़ंत

    दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो अब तक विशाखापट्टनम में 8 मैच खेले गए हैं। इस दौरान उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 4 मैच हारे हैं। पिछले सीजन भी दिल्ली ने अपने 2 मैच इस मैदान पर खेले थे, जिसमें एक मैच जीता मिली थी। वहीं, दूसरे में हार मिली थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान पर दिल्ली के खिलाफ दो मैच खेलें हैं और दोनों गंवाए हैं। हालांकि, टीम के बल्लेबाज जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए दिल्ली को चिंता करनी चाहिए।

    यह भी पढे़ं- DC से मिली करारी हार के बाद क्‍या LSG में आई दरार? कप्‍तान और कोच के अलग-अलग बयानों ने बढ़ाई टेंशन

    यह भी पढ़ें- Ashutosh Sharma: कभी तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, अपने ही घर में अनदेखी से हुए हताश, अब बने दुनिया की आंखों का तारा