GT vs DC: 23 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद Delhi Capitals ने की जबरदस्त वापसी, IPL में पहली बार हुआ ये कारनामा
Delhi Capitals first instance in IPL दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 5 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में दि ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 5 रन से मात दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 23 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दिल्ली ने जबरदस्त वापसी की और आईपीएल में इतिहास रच दिया। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहला मौका रहा जब एक पारी में पांच विकेट गिरने के बाद दो बार बल्लेबाजों के बीच 50 या ज्यादा रन की साझेदारी हुई।
दिल्ली कैपिटल्स ने 23 रन पर पांच विकेट गंवाए। इसके बाद अक्षर पटेल (27) और अमान खान (51) ने छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। फिर अमान खान ने रिपल पटेल (23) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके इस रिकॉर्ड को अंजाम दिया। दिल्ली ने इन बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के दम पर सम्मानजनक स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजों के सहारे मैच जीता।
यह जीत बेहद खास
दिल्ली कैपिटल्स ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। सबसे कम स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद दिल्ली जीत दर्ज करने वाली शीर्ष टीम बन गई है। दिल्ली ने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड तोड़ा। आरसीबी ने 2016 में बेंगलुरु में गुजरात लायंस के खिलाफ 29 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद जीत दर्ज की थी। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर काबिज है, जिसने 2017 में बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ 33 रन पर पांच विकेट गंवाए थे।
5 वां विकेट सबसे कम स्कोर पर गंवाने के बाद जीत दर्ज करने वाली टीमें
- 23 - डीसी बनाम जीती, अहमदाबाद, 2023*
- 29 - आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016
- 33 - एमआई बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017
- 37 - केकेआर बनाम आरआर, डरबन, 2009
- 41 - एसआरएच बनाम पीडब्ल्यूआई, पुणे, 2013

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।