Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Axar Patel की फुर्ती देखकर हिल जाएगा दिमाग! क्या ये बनेगा IPL 2025 का बेस्ट कैच?

    Axar Patel Catch IPL 2025 दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 10वें मैच में 7 विकेट से मात दी। इस मैच में जीत के साथ मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल की जबकि हैदराबाद को लगातार दूसरी हार मिली। मैच में दिल्ली टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने एक ऐसा कैच लपका जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 30 Mar 2025 08:47 PM (IST)
    Hero Image
    DC Vs SRH मैच में Axar Patel ने लपका गजब का कैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Axar Patel Catch IPL 2025: कैच पकड़ो, मैच जीतो... ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में कर दिखाया है। हैदराबाद की टीम को दिल्ली ने 7 विकेट से धूल चटाई और सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में दिल्ली की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग शानदार रही। मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने एक ऐसा कैच लपका, जिसकी चर्चा इतनी हो रही है कि उसे अभी से माना जाने लगा है कि ये आईपीएल 2025 का बेस्ट कैच होगा।

    DC Vs SRH मैच में Axar Patel ने लपका गजब का कैच

    दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेक फ्रेजर का कैच आपने देखा होगा। उसके बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने भी ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर दांतों तले उंगलियां दबाने पर लोग मजबूर हो गए।

    अक्षर (Delhi Capitals Captain Axar Patel) ने एक ऐसा कैच लपका जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। अक्षर के इस कैच को अभी से आईपीएल 2025 का बेस्ट कैच कहा जाने लगा है। मिचेल स्टार्क की गेंद पर अक्षर का ये कैच आप देखेंगे तो आपका भी दिमाग दिल जाना लाजमी है।

    आप कहेंगे कि भला ये कोई सुपरमैन की मूवी चल रही है या कोई मैच का नजारा है। ये कैच अक्षर पटेल ने लिया, जो कि पारी के 19वें ओवर का रहा।

    यह भी पढ़ें: DC Vs SRH IPL Match Report: दिल्ली ने तोड़ा हैदराबाद का घमंड, स्टार्क-कुलदीप और डुप्लेसिस बने जीत के बाजीगर

    जब सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट लगातार गिर रहे थे तो हर्षल पटेल को मिचेल ने अपना शिकार बनाया। इस दौरान हर्षल 9 गेंद पर 5 रन ही बना सके। हर्षल ने स्टार्क की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला। गेंद हवा में तैरती हुई जा रही थी, लेकिन अक्षर ने शानदार डाइव लगाई और दोनों हाथों से इस कैच को लपक लिया। ये कैच देखकर हर कोई अक्षर का दीवाना हो गया।

    DC ने SRH को 7 विकेट से दी मात

    आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC Vs SRH IPL Match Highlights) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर हैदराबाद की कमर तोड़कर रख दी।

    कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। ये दिल्ली की लगातार मौजूदा सीजन की दूसरी जीत रही, जबकि हैदराबाद की टीम की लगातार दूसरी हार। दिल्ली की टीम की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने 50 रन बनाए।