Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs RR: 'IPL में ऐसा होता रहता है...' किस बारे में बोल गए Sanju Samson, कहा- हमें पता लगाना होगा कहां...

    Updated: Wed, 08 May 2024 07:00 AM (IST)

    भले ही राजस्थान को शुरुआती झटके लगे थे लेकिन जब तक संजू क्रीज में थे उनकी टीम मैच में बनी हुई थी। संजू सैमसन एक विवाद कैच पर आउट करार दिए गए। यहीं से पूरा मैच पलट गया। DC ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। एक समय पर जब मैच RR की तरफ झुका हुआ था तो उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छी वापसी कराई।

    Hero Image
    संजू सैमसन हार के बाद हुए निराश। फोटो- सोशल मीडिया।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान ने मेहमान टीम को 20 रन से हराया। मैच अगर RR की टीम जीत जाती तो उनके नाम के आगे क्वालीफाई लिखा जाता, लेकिन दिल्ली ने ऐसा नहीं होने दिया। मैच के बाद संजू सैमसन ने टीम का हौसला बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बनाए। जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 50 और अभिषेक पोरेल ने 65 रन की पारी खेली। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 86 रन की पारी खेली। हालांकि, टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी।

    'IPL में ऐसी चीजे होती रहती हैं'

    मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, मैच हमारे हाथ में था। हम अच्छी तरीके से चेज कर रहे थे। एक समय पर 10-11 के रन रेट से हमें रन बनाना था और ऐसा लग रहा था कि हम आराम से लक्ष्य का पीछा कर लेंगे, लेकिन ऐसी चीजें IPL में होते रहती है। इस मैदान पर इस स्कोर का पीछा किया जा सकता था।

    'पता लगाना होगा कहां हुई गलती'

    संजू ने आगे कहा, पहली पारी के दौरान हमने अंतिम के दो ओवरों में थोड़े ज्यादा रन दिए। हमने इस सीजन तीन मैच गंवाए हैं, लेकिन सभी के सभी मैच काफी क्लोज थे। दिल्ली के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उनके ओपनरों ने बढ़िया शुरुआत की थी। उन्होंने 10-15 रन ज्यादा भी बनाए। हमें यह पता लगाना होगा कि हमने गेम कहां गंवाया है और हमें आगे बढ़ते रहना होगा।

    यह भी पढे़ं- DC vs RR: दिल्ली के घर में Sanju Samson का हल्ला बोल, तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास; धोनी-कोहली, रोहित सब छूटे पीछे

    बता दें कि भले ही राजस्थान को शुरुआती झटके लगे थे, लेकिन जब तक संजू क्रीज में थे, उनकी टीम मैच में बनी हुई थी। संजू सैमसन एक विवाद कैच पर आउट करार दिए गए। यहीं से पूरा मैच पलट गया। DC ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। एक समय पर जब मैच RR की तरफ झुका हुआ था, तो उनके गेंदबाजों ने काफी अच्छी वापसी कराई।

    यह भी पढे़ं- Exclusive Lara: ब्रायन लारा ने दिया टीम इंडिया को खास सुझावा, कहा- विराट वर्ल्ड कप में चार नंबर तो सूर्या करें तीन पर बल्लेबाजी