Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs PBKS Pitch Report: जयपुर में होगा बल्लेबाजों का राज या गेंदबाज करेंगे धमाल, जानिए ताजा हाल

    Updated: Sat, 24 May 2025 05:00 AM (IST)

    आईपीएल-2025 जब रद्द हुआ था तब धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच खेला जा रहा था। अब ये मैच दोबारा नए सिरे से खेला जाएगा और इस बार मैदान होगा जयपुर का सवाईमान सिंह स्टेडियम। पंजाब प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं दिल्ली बाहर हो चुकी है।

    Hero Image
    पंजाब का सामना जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स से

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 के प्लेऑफ का सीन एक दम क्लियर है। प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं। अब लड़ाई है तो टॉप-2 में फिनिश करने की। पंजाब प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में से एक है। इस टीम का सामना शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से होना है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर यूं तो राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान है, लेकिन भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण आईपीएल को रद्द कर दिया गया था। जब ये लीग दोबारा शुरू हुई तो वेन्यू में बदलाव किए गए और इसी कारण सिर्फ छह मैदानों को ही मैचों के लिए चुना गया। इसलिए ये मैच जयपुर में हो रहा है। जब आईपीएल रद्द हुआ था तब इन्हीं दो टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था। अब ये मैच नए सिरे से खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'किसी को फैसला करने का अधिकार नहीं', रोहित-विराट के टेस्‍ट संन्‍यास पर गौतम गंभीर ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी

    कैसी है जयपुर की पिच?

    जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में की पिच पर यूं तो बल्लेबाजों का राज देखने को मिला है। पिछले तीन मैचों में इस मैदान पर स्कोर 200 के पार गया है। यानी बल्लेबाजों के लिए ये मैदान अच्छा है तो वहीं गेंदबाजों के लिए काल है। गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में नई गेंद से मदद मिल सकती है, लेकिन एक बार जब कुछ ओवर निकल गए तो बल्लेबाजों का ही राज देखने को मिलेगा।

    पंजाब के लिए अहम मैच

    पंजाब के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि उसकी नजरें अब टॉप-2 में खत्म करने पर हैं। इसके लिए जरूरी है कि वह ये मैच जीते। दिल्ली के खिलाफ उसे हर हाल में जीत चाहिए ही होगी। दिल्ली का प्लेऑफ का सपना मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में टूट चुका है। अब उसकी कोशिश है तो बस अपनी साख को बचाने की और लीग के बाकी मैच जीतते हुए विजयी विदाई लेने की।

    अक्षर पटेल पिछले मैच में नहीं खेले थे और इस मैच में उनका खेलना तय माना जा रहा है। वह पिछले मैच में बीमार थे। हालांकि, अभी तक टीम की तरफ से किसी तरह का कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। देखना होगा कि अक्षर इस मैच में खेलते हैं या नहीं। अगर वह नहीं खेलते हैं तो फिर फाफ डु प्लेसी ही टीम की कप्तानी करेंगे।

    यह भी पढ़ें- GT vs LSG: 'हम उसके बारे में बात नहीं करेंगे,' जीत के बाद भी ऋषभ पंत ने ऐसा क्यों कहा?