Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs MI: दिल्ली में आईपीएल की टिकट कब बिके पता नहीं चला, फैंस बोले- ब्लैक में बेची जा रही टिकटें

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल रोमांच के बीच निराशा भी झेलनी पड़ रही है। वजह साफ है टिकटों की बिक्री को लेकर लगातार उठ रहे सवाल। पहला मुकाबला 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। यह हाई प्रोफाइल मैच होने की वजह से इसकी टिकट मांग काफी ज्यादा है। हालांकि फैंस को इस मैच के लिए टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली और मुंबई के मैच का फैंस को नहीं मिल रहा टिकट। फोटो- DC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का रंग देशभर में चढ़ा हुआ है, लेकिन दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों को इस रोमांच के बीच निराशा भी झेलनी पड़ रही है। वजह साफ है टिकटों की बिक्री को लेकर लगातार उठ रहे सवाल। राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों के टिकट जैसे ही ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं, कुछ ही मिनटों में सस्ते स्टैंड्स सोल्ड आउट दिखने लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले कि आम फैन टिकट बुकिंग साइट पर लॉग इन करें, टिकट खत्म हो चुके होते हैं। दिल्ली कैपिटल्स को विशाखापत्तनम को दूसरा होम ग्राउंड दिया गया है। ऐसे में टीम कुछ घरेलू मैच वहीं खेल चुकी है और दिल्ली में केवल 5 मैच ही खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। यह हाई प्रोफाइल मैच होने की वजह से इसकी टिकट मांग काफी ज्यादा है।

    नहीं मिल रहे सस्ते टिकट

    फिर भी सवाल यह है कि टिकट बिक्री शुरू होते ही इतने कम समय में सस्ते टिकट कहां चले जाते हैं? ऐप पर टिकट बुक करने की कोशिश करने वाले कई फैंस का कहना है कि बुक नाउ पर क्लिक करते ही लंबी वेटिंग दिखने लगती है, और जब नंबर आता है, तब तक टिकट खत्म हो चुके होते हैं।

    दिल्ली के फैन मोहित ने बताया, मैच की टिकट कब शुरू हुई और कब बंद हुई पता ही नहीं चला। जब ऑनलाइन टिकट ओपन हुई तो सभी बिक चुकी थी। महज आधे घंटे के लिए ऑनलाइन टिकट ओपन हुई और उसमें भी सभी बिक चुकी।

    ब्लैक में टिकट बेचने का आरोप

    दिल्ली में अक्सर मुंबई और बेंगलुरु जैसी टीमों के मैचों में यह देखने को मिलता है और फिर ब्लैक में टिकट बिकते मिलते हैं। इस बार भी लोगों को शक है कि टिकट बड़ी संख्या में किसी एक चैनल के जरिए ब्लॉक कर दिए जाते हैं। डीडीसीए के बाहर खड़े फैंस ने बताया कि पहले मुंबई की मैच के टिकटे ऑनलाइन ओपन हुए।

    फिर इस मैच के टिकट को बंद कर दिया गया और 16 अप्रैल को राजस्थान रायल्स के खिलाफ होने वाले मैच की टिकट ओपन हो गई। सवाल ये उठता है कि 13 अप्रैल के मैच को छोड़कर 16 अप्रैल की टिकट क्यों आनलाइन बेची गई? डीडीसीए ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि टिकटों की बिक्री पूरी तरह फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ में होती है। एसोसिएशन का इसमें कोई रोल नहीं होता।

    यह भी पढे़ं- RCB vs DC: बूंदाबांदी के बीच बरसे केएल राहुल, आरसीबी के जबड़े से छीना मैच; दिल्ली ने लगाया जीत का चौका