DC vs LSG Live Streaming: घर बैठे कैसे उठाए दिल्ली बनाम लखनऊ के मैच का लुत्फ, जानिए धांसू तरीके
आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होना है। दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है। दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ के खिलाफ अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी। ऐसे में जानते है कब कहां और किस तरह से दिल्ली बनाम लखनऊ का लाइव मैच देख सकते है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होना है। दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है।
दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ के खिलाफ अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी। बता दें कि लखनऊ ने अब तक12 मैच खेले है, जिसमें उसने 6 मैच में जीत का स्वाद चखा है, जबकि दिल्ली की टीम ने अब तक 13 मैच खेलते हुए 6 मैच जीते है और वह 12 अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद है।
IPL 2024 में DC vs LSG का मैच कब खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मैच 14 मई यानी मंगलवार को खेला जाएगा।
IPL 2024 का 64वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
DC vs LSG का मैच कितने बजे शुरू होगा?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।
यह भी पढ़ें: GT vs KKR: बारिश ने गुजरात टाइटंस के अरमानों पर फेरा पानी, IPL 2024 में खत्म हुआ शुभमन गिल की सेना का सफर
DC vs LSG के मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
DC vs LSG के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं। जागरण डॉट कॉम पर आप मैच से संबंधित महत्वपूर्ण कवरेज हासिल कर सकते हैं।
DC vs LSG: दिल्ली बनाम लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, रसिक सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, के गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।