Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs GT: गुजरात टाइटन्स की जीत से साफ हुई प्लेऑफ की तस्वीर, 3 टीमें क्वालीफाई; मैच में लगे दो शतक

    Updated: Sun, 18 May 2025 11:06 PM (IST)

    दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। केएल राहुल ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने बिना विकेट गंवाए मैच जीत लिया। गुजरात की इस जीत के प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर गई हैं।

    Hero Image
    गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स की जीत से आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। इसमें गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स शामिल हैं। एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली में टक्कर देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेले गए मैच में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से मात दी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और गुजरात को 200 रन का टारगेट दिया।

    दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक 

    लक्ष्य का पीछा करते हुए साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने बिना विकेट गंवाए मैच एकतरफा कर दिया। दिल्ली का कोई गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सका। साई सुदर्शन (108) ने नाबाद शतकीय पारी खेली। गिल (93) अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि 200 का टारगेट बिना विकेट गंवाए चेज हुआ है। गुजरात ऐसा करने वाली पहली टीम बनी। मैच में दो अलग-अलग खिलाड़ियों ने शतक बनाया। 

    तीन टीम पहुंची प्लेऑफ में

    गुजरात की जीत से दो अन्य टीमों का भी फायदा हुआ। गुजरात टाइटन्स 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। इसके साथ ही आरसीबी 17 अंक और पंजाब 17 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी और तीसरी टीम बनीं।

    दिल्ली की खराब शुरुआत 

    इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शुरुआती ओवरों में ही टीम दबाव में आ गई। छोटे मैदान पर गुजरात के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। दिल्ली की ओर से फॉफ डु प्लेसिस और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की।

    हालांकि, फॉफ जल्दी ही पवेलियन लौट गए, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा। दूसरी ओर राहुल ने एक छोर संभाले रखा और शानदार फार्म का प्रदर्शन करते हुए टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। उन्होंने युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरल के साथ मिलकर एक मजबूत साझेदारी निभाई। इसके बाद राहुल ने शतक जड़कर टीम को 199 के स्कोर तक पहुंचाया।

    राहुल का शतक गया बेकार

    टीम के संकट में होने पर राहुल ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया। उन्हें इस मुकाबले में ओपनिंग का मौका दिया गया था। उन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से भुनाया। राहुल ने 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और मैदान के चारों ओर आकर्षक शाट्स खेलते हुए प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

    राहुल की यह पारी न सिर्फ टीम के लिए संजीवनी साबित हुई, बल्कि यह दिखाया कि वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टीम की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। कप्तान अक्षर पटेल का उन पर भरोसा करना पूरी तरह सही साबित हुआ। वह यहीं नहीं उन्होंने 60 गेंद में अपना आईपीएल का पांचवा शतक भी जमाया।