Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC खिलाड़ियों के लिए एक शब्द में क्या हैं MS Dhoni? इशांत शर्मा ने माही को बताया बड़े भाई जैसा

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Wed, 10 May 2023 03:35 PM (IST)

    MS Dhoni for DC Players दिल्ली के खिलाड़ियों ने एक शब्द में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का मतलब बताने की कोशिश की है। इशांत शर्मा ने कहा कि धोनी उनके बड़े भाई हैं जबकि उपकप्तान अक्षर पटेल ने उन्हें कूल कप्तान का नाम दिया है।

    Hero Image
    टॉस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऐसा लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा खिलाड़ी एमएस धोनी के बड़े फैन हैं। दरअसल, डीसी के खिलाड़ियों ने एक शब्द में बताने की कोशिश की है की कि सीएसके के कप्तान का उनके लिए क्या मतलब है। धोनी आईपीएल के एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार बार सीएसके को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी इस सीजन में भी सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान के नेतृत्व में चार बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके आईपीएल 2023 में प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने की दावेदार नजर आ रही है।

    धोनी के लिए अच्छा रहा आईपीएल 2023

    धोनी के लिए 2023 का आईपीएल सीजन बल्लेबाजी के लिहाज से भी अच्छा रहा है। उनके द्वारा खेले गए 10 मैचों में 200 का स्ट्राइक रेट है। कई लोगों का कहना है कि यह आईपीएल में सीएसके के कप्तान का अंतिम सीजन हो सकता है, लेकिन उन्होंने खुद फैंस और पंडितों को अपने भविष्य को लेकर भ्रमित रखा है।

    एलएसजी के खिलाफ टॉस के दौरान धोनी से आईपीएल में संन्यास के बारे में पूछा गया। इस पर धोनी ने कमेंटेटर डैनी मॉरिसन से कहा कि उन्होंने कभी भी इस पर कोई बयान नहीं दिया की यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा या नहीं।

    दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए खास धोनी-

    धोनी ने 3 मई को श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मॉरिसन के सवाल का मुस्कराते हुए जवाब दिया कि आपने फैसला कर लिया है कि यह मेरा आखिरी सीजन है। अब बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में सीएसके के साथ होने वाले मुकाबले से पहले डीसी टीम के खिलाड़ियों ने खुलकर बात की कि धोनी उनके लिए क्या मायने रखते हैं। इशांत शर्मा ने धोनी को बड़ा भाई बताया जबकि डीसी के उपकप्तान अक्षर पटेल ने उन्हें कूल कप्तान बताया।

    सीएसके से आज दिल्ली का मुकाबला

    डीसी द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो को मिचेल मार्श, प्रियम गर्ग और खलील अहमद के लाइक के अलावा और कई और रिएक्शन भी मिले। डीसी आज टॉप फॉर्म में सीएक के साथ मैच खेलने जा रही है। उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है और बुधवार को वह अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जारी रखना चाहेंगे।