Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: Mohammed Shami के बचाव में उतरे SRH के हेड कोच, बोले- वापस ढलने में हमेशा थोड़ा समय...

    सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी का बचाव किया है जिनका IPL 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। शमी ने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए और उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। विटोरी ने कहा कि शमी को टी20 में ढलने में समय लगा क्योंकि खेल तेजी से बदला है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 26 May 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    SRH के कोच ने मोहम्मद शमी का किया बचाव

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SRH Coach Daniel Vettori: सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने केकेआर के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में 110 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बचाव किया जो मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे। शमी आइपीएल 2025 में लय में नहीं दिखे और नौ मैचों में सिर्फ छह विकेट चटका पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें इंग्लैंड में होने वाली पांच मैच की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, विटोरी ने शमी का बचाव करते हुए कहा कि बहुत समय से उन्होंने टी20 क्रिकेट नहीं खेला था इसलिए वापस ढलने में हमेशा थोड़ा समय लगता है और जाहिर है कि पिछले 18 महीनों में खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ा है।

    SRH के कोच ने मोहम्मद शमी का किया बचाव

    उन्होंने कहा कि जब वह पिछली बार गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे तो पर्पल कैप विजेता थे इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए चुनौती प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना है। मुझे लगता है कि जब वह उस लंबाई पर गेंद डालते हैं तो वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होते हैं और शायद इस बाद वह उस सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं थे जो हमने अतीत में देखा है।

    विटोरी ने कहा कि मुझे पता है कि उन्होंने असाधारण रूप से कड़ी मेहनत की थी और वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब थे लेकिन यह उनका सत्र नहीं था लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह एक गेंदबाज के रूप में अपने स्तर को देखते हुए वापसी ना कर सकें।

    यह भी पढ़ें: Ajinkya Rahane ने शर्मनाक हार के बाद KKR का किया पोस्‍टमार्टम, खराब सीजन के लिए बल्‍लेबाजों को जमकर लगाई लताड़

    Mohammed Shami का IPL 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन

    मोहम्मद शमी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 9 मैच खेलते हुए केवल 6 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 11 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। यहां तक कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया। हालांकि, SRH के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने शमी का बचाव किया है।

    SRH का सफर समाप्त

    पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 110 रन से हराकर अपने सफर का विजयी समापन किया। हालांकि, पिछली बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम इस बाद प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई और अंकतालिका में छठे स्थान पर रही।