CSK Vs RR Highlights: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, राजस्थान रॉयल्स को दी करारी शिकस्त
CSK Vs RR Highlights: रुतुराज गायकवाड़ (42*) और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को आईपीएल 2024 के 61वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से मात दी। सीएसके ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। CSK Vs RR Highlights: रुतुराज गायकवाड़ (42*) और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को आईपीएल 2024 के 61वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से मात दी। सीएसके ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 18.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
सीएसके की पारी का हाल
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को रचिन रवींद्र (27) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (42*) ने 32 रन की साझेदारी करके सधी हुई शुरुआत दिलाई। रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र का अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर सीएसके को पहला झटका दिया। फिर रुतुराज ने डैरिल मिचेल (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। चहल ने मिचेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके सीएसके को दूसरा झटका दिया।
नांद्रे बर्गर ने मोइन अली (10) को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को तीसरा झटका दिया। फिर शिवम दुबे (18) ने अश्विन की कुटाई करते हुए एक छक्का और दो चौके जड़े। मगर आखिरी गेंद पर वो लांग ऑन पर रियान पराग को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा (5) ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के कारण पवेलियन लौटे।
फिर समीर रिजवी और गायकवाड़ ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रविचंद्रन अश्विन को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
राजस्थान रॉयल्स की पारी का हाल
पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल (24) और जोस बटलर (21) ने 43 रन की साझेदारी करके सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों को क्रीज पर असहजता हो रही थी, जो स्पष्ट दिख रहा था। फिर सिमरजीत सिंह ने ड्रीम स्पेल डालकर राजस्थान रॉयल्स को बैकफुट पर धकेल दिया। सिंह ने सबसे पहले यशस्वी जायसवाल को रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया।
फिर अपने अगले ओवर में सिंह ने जोस बटलर को तुषार देशपांडे के हाथों कैच आउट कराकर दूसरा विकेट हासिल किया। संजू सैमसन को सिमरजीत सिंह ने गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करके अपना तीसरा शिकार किया। रॉयल्स के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं जुटा पा रहे थे। तब रियान पराग (47*) और ध्रूव जुरैल (28) ने मोर्चा संभाला।
दोनों ने थोड़ी रन गति बढ़ाई और राजस्थान रॉयल्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फिर तुषार पांडे ने जुरैल और शुभम दुबे (0) को आउट किया। राजस्थान की टीम 141/5 का स्कोर बना सकी। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सिमरजीत सिंह ने तीन और तुषार देशपांडे ने दो विकेट झटके।
पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल (24) और जोस बटलर (21) ने 43 रन की साझेदारी करके सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों को क्रीज पर असहजता हो रही थी, जो स्पष्ट दिख रहा था। फिर सिमरजीत सिंह ने ड्रीम स्पेल डालकर राजस्थान रॉयल्स को बैकफुट पर धकेल दिया। सिंह ने सबसे पहले यशस्वी जायसवाल को रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया।
फिर अपने अगले ओवर में सिंह ने जोस बटलर को तुषार देशपांडे के हाथों कैच आउट कराकर दूसरा विकेट हासिल किया। संजू सैमसन को सिमरजीत सिंह ने गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करके अपना तीसरा शिकार किया। रॉयल्स के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं जुटा पा रहे थे। तब रियान पराग (47*) और ध्रूव जुरैल (28) ने मोर्चा संभाला।
दोनों ने थोड़ी रन गति बढ़ाई और राजस्थान रॉयल्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फिर तुषार पांडे ने जुरैल और शुभम दुबे (0) को आउट किया। राजस्थान की टीम 141/5 का स्कोर बना सकी। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सिमरजीत सिंह ने तीन और तुषार देशपांडे ने दो विकेट झटके।
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को रचिन रवींद्र (27) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (42*) ने 32 रन की साझेदारी करके सधी हुई शुरुआत दिलाई। रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र का अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर सीएसके को पहला झटका दिया। फिर रुतुराज ने डैरिल मिचेल (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। चहल ने मिचेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके सीएसके को दूसरा झटका दिया।
नांद्रे बर्गर ने मोइन अली (10) को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को तीसरा झटका दिया। फिर शिवम दुबे (18) ने अश्विन की कुटाई करते हुए एक छक्का और दो चौके जड़े। मगर आखिरी गेंद पर वो लांग ऑन पर रियान पराग को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा (5) ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के कारण पवेलियन लौटे।
फिर समीर रिजवी और गायकवाड़ ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रविचंद्रन अश्विन को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले। नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
ट्रेंट बोल्ट पारी का 19वां ओवर करने आए। समीर रिजवी ने मिड ऑफ के पास से चौका जमाया। रिजवी ने दूसरी गेंद पर प्वाइंट के पास से चौका जमाकर चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत पर मुहर लगाई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 10 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। येलो ब्रिगेड के 14 अंक हो गए हैं।
18.2 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 145/5। रुतुराज गायकवाड़ 42* और समीर रिजवी 15* रन बनाकर नाबाद रहे।
नांद्रे बर्गर पारी का 18वां ओवर करने आए। गायकवाड़ ने पहली गेंद पर लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। रिजवी ने तीसरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने गजब का पुल शॉट खेलकर छक्का जमाया। इस ओवर में 8 रन बने।
18 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 137/5। रुतुराज गायकवाड़ 42* और समीर रिजवी 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
संदीप शर्मा पारी का 17वां ओवर करने आए। रिजवी ने चौथी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शानदार चौका जमाया। इस ओवर में चार सिंगल भी बने। कुल मिलाकर इस ओवर में 8 रन आए।
17 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 129/5। रुतुराज गायकवाड़ 35* और समीर रिजवी 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
आवेश खान पारी का 16वां ओवर करने आए। जडेजा ने पहली गेंद पर कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर जोखिमभरा एक रन लिया। यशस्वी जायसवाल ने स्ट्राइकर्स एंड पर थ्रो किया, लेकिन निशाना चूक गए। रुतुराज गायकवाड़ बच गए। तीसरी गेंद पर गायकवाड़ ने रैंप शॉट खेलकर दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर जडेजा ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लेना चाहा। संजू सैमसन ने थ्रो किया, तो गेंद जडेजा के शरीर पर लगी। थर्ड अंपायर ने अपील करने पर जडेजा को रन आउट दिया। जडेजा ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।
16 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 121/5। रुतुराज गायकवाड़ 33* और समीर रिजवी 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
युजवेंद्र चहल पारी का 15वां ओवर करने आए। गायकवाड़ ने पहली गेंद पर प्वाइंट के पास से चौका जमाया। फिर जडेजा ने तीसरी गेंद पर लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। जडेजा ने आखिरी गेंद पर आगे बढ़कर हवाई शॉट लगाया, लेकिन बाउंड्री पर बटलर ने हवा में छलांग लगाकर गेंद आगे की ओर फेंक दी और बाउंड्री सुरक्षित की। इस ओवर में 9 रन बने।
15 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 116/4। रुतुराज गायकवाड़ 30* और रवींद्र जडेजा 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन पारी का 14वां ओवर करने आए। शिवम दुबे ने पहली ही गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाया। अगली गेंद पर दुबे ने कवर्स के पास से चौका जमा दिया। तीसरी गेंद पर अश्विन ने प्वाइंट के पास से चौका जड़ दिया। आखिरी गेंद पर अश्विन ने शिवम दुबे को लांग ऑन पर रियान पराग के हाथों कैच आउट करा दिया। शिवम दुबे ने लंबा शॉट खेलना चाहा, लेकिन टाइमिंग अच्छी नहीं रही। शिवम दुबे ने 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। इस ओवर में 15 रन बने और एक विकेट आया।
14 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 107/4। रुतुराज गायकवाड़ 25* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नांद्र बर्गर पारी का 13वां ओवर करने आए। पांचवीं गेंद पर बर्गर ने मोइन अली को डीप कवर प्वाइंट्स पर आवेश खान के हाथों कैच आउट कराया। मोइन अली ने 13 गेंदों में 10 रन बनाए। अली के बाद शिवम दुबे ने क्रीज संभाली। इस ओवर में 3 रन बने और एक विकेट आया।
12 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 87/3। रुतुराज गाकवाडा 23* और शिवम दुबे 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
युजवेंद्र चहल पारी का आठवां ओवर करने आए। युजी ने पांचवीं गेंद पर डैरिल मिचेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके राजस्थॉ रॉयल्स को दूसरी सफलता दिलाई। मिचेल ने 13 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22 रन बनाए। इस ओवर में केवल एक रन बना।
8 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 67/2। रुतुराज गायकवाड़ 18* और मोइन अली 0* रन बनाकर खेल रहै हैं।
नांद्रे बर्गर पारी का सातवां ओवर करने आए। रुतुराज गायकवाड़ ने तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का जमाया। इस ओवर में 10 रन बने।
7 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 66/1। डैरिल मिचेल 22* और रुतुराज गायकवाड़ 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन पारी का छठा ओवर करने आए। डैरिल मिचेल ने स्वीप शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई और अश्विन का स्वागत किया। अगली ही गेंद पर मिचेल ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर गायकवाड़ ने सिंगल लेकर स्ट्राइक मिचेल को दी। पांचवीं गेंद पर मिचेल ने फिर से स्वीप शॉट खेला और शॉर्ट फाइन लेग के पास से गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजा। इस ओवर में 11 रन बने।
6 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 56/1। डैरिल मिचेल 20* और रुतुराज गायकवाड़ 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन पारी का चौथा ओवर करने आए। ऑफ स्पिनर ने चौथी गेंद पर रचिन रवींद्र का कैच अपनी ही गेंद पर लपका और रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई। रवींद्र बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन टाइमिंग खराब रही। अश्विन ने आसान कैच लपका। रचिन रवींद्र ने 18 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
4 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 34/1। रुतुराज गायकवाड़ 4* और डैरिल मिचेल 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ट्रेंट बोल्ट अपने स्पेल का दूसरा और पारी का तीसरा ओवर करने आए। तीसरी गेंद पर रचिन रवींद्र ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शानदार चौका जमाया। चौथी गेंद पर रवींद्र ने थर्ड मैन की दिशा में 65 मीटर की दूरी का छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर रवींद्र ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। इस ओवर में 12 रन बने।
3 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 28/0। रचिन रवींद्र 24* और रुतुराज गायकवाड़ 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
संदीप शर्मा पारी का दूसरा ओवर करने आए। रचिन रवींद्र ने तीसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में छक्का जमा दिया। चौथी गेंद पर रचिन ने कवर्स के पास से शानदार शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 12 रन बने।
2 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 16/0। रचिन रवींद्र 13* और रुतुराज गायकवाड़ 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
चेन्नई की पारी शुरू हो गई है। रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत करने आए हैं। राजस्थान के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया और सिर्फ चार रन ही दिए।
ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी का पहला ओवर किया। तीसरी गेंद पर रचिन रवींद्र ने मिड ऑन की दिशा में हल्के हाथों से शॉट खेलकर तेजी से एक रन लिया। रुतुराज गायकवाड़ ने पहली ही गेंद पर कवर्स में हल्के हाथों से शॉट खेलकर सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर रवींद्र ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 4 रन बने।
1 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 4/0। रचिन रवींद्र 3* और रुतुराज गायकवाड़ 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
राजस्थान की पारी खत्म हो गई है। राजस्थान की टीम किसी तरह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी है।
तुषार देशपांडे ने ध्रुव जुरैल को आउट कर दिया है। इसी के साथ राजस्थान का चौथा विकेट गिर गया है। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जुरैल को आउट किया। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने शुभम दुबे को आउट कर राजस्थान को पांचवां झटका दिया। देशपांडे हालांकि हैट्रिक नहीं ले पाए।
राजस्थान की टीम का 150 रनों के पार जाना मुश्किल लग रहा है। 18 ओवरों के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन है। यहां से दो ओवर बचे हैं लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज तेजी सन रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं।
राजस्थान को बहुत बड़ा झटका लग गया है। टीम के कप्तान संजू सैमसन आउट हो गए हैं। उन्हें सिमरजीत ने आउट किया। इससे पहले सिमरजीत ने यश्स्वी और बटलर को भी आउट किया था। चेन्नई के कप्तान ने उनका कैच लपका।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने अभी तक सूझबूझ भरी पारी खेली हैं और टीम को संभाल लिया है। दोनों ने हालांकि ज्यादा तेजी से रन नहीं बनाए हैं लेकिन विकेट संभाले रखे हैं. 12 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 74 रन है।
राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं हो रहा है। इस मैच में उसके बल्लेबाजों के लिए एक-एक रन बनाना मुश्किल लग रहा है। विकेट भी धीमी है और चेन्नई के गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। 11 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 67 रन है।
राजस्थान की पारी के 10 ओवर हो गए हैं और उसके बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया है। चेन्नई के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधे रखा है। आलम ये है कि 10 ओवरों के बाद राजस्थान की टीम स्कोरबोर्ड पर दो विकेट के नुकसान पर 61 रन ही टांग सकी है।
सिमरजीत ने चेन्नई को एक और बड़ी सफलता दिला दी है। उन्होंने जॉस बटलर को आउट कर दिया है। बटलर ने सिमरजीत की गेंद पर स्कूप खेला और डीप फाइन लेग से भागते हुए तुषार देशपांडे ने उनका शानदार कैच लपका।
बटलर-1 रन, 25 गेंद 2x4
राजस्थान को पहला झटका लग गया है। सातवें ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी आउट हो गए हैं। सिमरजीत की गेंद पर कप्तान गायकवाड़ ने उनका कैच लपका।
राजस्थान की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है। राजस्थान ने इस पावरप्ले में रन तो 42 ही बनाए हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि उसने अपना एक भी विकेट नहीं खोया है।
पांच ओवरों का खेल हो चुका है और अभी तक राजस्थान की तरफ से अटैकिंग बल्लेबाजी नहीं दिखी है। चेन्नई के गेंदबाजों ने बटलर और यशस्वी को बांधे रखा है और ज्यादा रन नहीं बनाने दिए हैं। पांच ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 36 रन है।
राजस्थान की शुरुआत धीमी रही है। दो ओवरों तक चेन्नई के गेंदबाजों ने बटलर और यशस्वी को बांधे रखा है। दो ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन है।
चेन्नई में मैच शुरू हो गया है। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और टीम की तरफ से जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्टः अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी।
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, शुभम दुबे, आर अश्विन, ट्रैंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्टः रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-काडमोर, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियान, केशव महाराज
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में ध्रुव जुरैल आए हैं। वहीं चेन्नई में मिचेल सैंटनर की जगह महीश तीक्षणा की वापसी हुई है।
आईपीएल-2024 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम आज चेन्नई सुपर किंग्स से उसके घर में भिड़ेगी। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। इस मैच में जीत राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचाने वाली दूसरी टीम बना सकती है तो वहीं चेन्नई की जीत उसके प्लेऑफ के दावे को मजबूत कर सकती है।
