Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs RR: Jos Buttler के बल्ले ने उगली आग, सिक्स लगाकर पूरे किए IPL में 3000 रन; जड़ा 22वां अर्धशतक

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 09:19 PM (IST)

    Jos Buttler IPL Record बटलर ने आठवें ओवर में मोईन अली की गेंद पर सिक्स लगाकर आईपीएल करियर के 3000 रन पूरे किए। साथ ही 16वें ओवर में दो रन लेकर आईपीएल में 22वीं हाफ सेंचुरी पूरी की।

    Hero Image
    बटलर ने आईपीएल में पूरे किए 3000 हजार रन। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Jos Buttler IPL Record: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जोस बटलर के बल्ले ने आग उगला। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा बटलर ने आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे किए। बटलर ने आईपीएल में अपना 22वां अर्धशतक जड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई सुपर सुपर ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की तरफ से यशस्वी और बटलर ने तेज शुरुआत की। यशस्वी के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर खड़े बटलर ने तेज बल्लेबाजी करते रहे। बटलर ने अश्विन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की।

    आईपीएल में पूरा किया 3000 रन

    बटलर ने आठवें ओवर में मोईन अली की गेंद पर सिक्स लगाकर आईपीएल करियर के 3000 रन पूरे किए। बटलर तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने कम मैच में 3000 रन पूरे किए। जोस बटलर ने 85वीं इनिंग में इस उपलब्धि को हासिल किया। क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं। गेल ने 75वीं इनिंग में तीन हजार रन पूरे किए थे। केएल राहुल ने 80 इनिंग में इस आंकड़े को छुआ था।

    आईपीएल में लगाया 22वां अर्धशतक

    इसके बाद 16वें ओवर में दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह जोस बटलर का आईपीएल में 22वां अर्धशतक है। जोश ने अपनी पारी के दौरान तीन सिक्स और एक चौका लगाया। बटलर को मोईन अली ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।