CSK vs KKR Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे चेन्नई बनाम केकेआर मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
लगातार दो मैचों में हार का सामना कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड पर आईपीएल 2024 के 22वें मैच में केकेआर से भिड़ेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स जीत के विजय रथ पर सवार है। टीम ने लास्ट गेम में दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी दी थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी। सीएसके को पिछले दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, केकेआर ने अब तक खेले तीनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। कोलकाता का खासतौर पर बैटिंग ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में नजर आया है। दिल्ली के खिलाफ केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया था।
IPL 2024 का CSK vs KKR मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मैच 8 अप्रैल को खेला जाएगा।
CSK vs KKR के बीच आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मैच 8 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- 4,6,6,6,4,6...'रो' बहुत मारियो! कैरेबियाई खिलाड़ी ने नॉर्खिया की उधेड़ी बखिया, 10 गेंद पर खेली ताबड़तोड़ पारी
CSK vs KKR का मैच कितने बजे शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।
CSK vs KKR के मैचों का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
CSK vs KKR मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर मुफ्त में देख सकते हैं।
कैसी खेलती है चिदंबरम की पिच?
चेन्नई और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चिदंबरम की पिच आमतौर पर धीमी रहती है। हालांकि, अब तक इस सीजन खेले गए दोनों ही मैचों में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद नजर आई है। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने इसी मैदान पर 174 रन का लक्ष्य चेज कर डाला था। वहीं, गुजरात के खिलाफ सीएसके ने स्कोर बोर्ड पर 206 रन लगाए थे।
क्या कहते हैं आंकड़े?
एमए चिदंबरम स्टेडियम ने आईपीएल में कुल 78 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैचों में मैदान मारा है। वहीं, 31 मैचों में जीत रनों का पीछा करने वाली टीम के हाथ लगी है। यानी इस ग्राउंड पर टॉस काफी अहम किरदार निभाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।