CSK vs KKR Highlights: चेपॉक में सुपरहिट रही चेन्नई की पिक्चर, एकतरफा मुकाबले में केकेआर को 7 विकेट से चटाई धूल
आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। केकेआर से मिले 138 रन के टारगेट को चेन्नई ने हंसते-खेलते हुए महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Highlights। आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। केकेआर से मिले 138 रन के टारगेट को चेन्नई ने हंसते-खेलते हुए महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टीम की ओर से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 28 और डेरिल मिचेल ने 25 रन का योगदान दिया।
इससे पहले, केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 137 रन लगाए। कोलकाता के बल्लेबाजों ने सीएसके के गेंदबाजों के आगे बेहद आसानी से घुटने टेक दिए। टीम की ओर कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। गेंदबाजी में सीएसके की ओर से रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट झटके।
CSK vs KKR: सीएसके और केकेआर की प्लेइंग-11
सीएसके- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाणा
केकेआर- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगक्रिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकले चौके के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मैदान मार लिया है। चेपॉक में चेन्नई ने चखा है तीसरी जीत का स्वाद। केकेआर को सीएसके ने 7 विकेट से मात दे दी है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 67 और पूर्व कप्तान धोनी एक रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की यह पहली हार है।
वैभव अरोड़ा ने शिवम दुबे को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। सीएसके को 135 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है।
15 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। अगली 30 गेंदों पर सीएसके को सिर्फ 23 रन बनाने हैं। रुतुराज गायकवाड़ क्रीज पर सेट हैं और 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ शिवम दुबे 10 रन बनाकर दे रहे हैं।
डेरिल मिचेल 19 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। सुनील नरेन ने दिया है चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका।
रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कप्तानी पारी रुतुराज के बल्ले से। 12 ओवर के बाद सीएसके 96/1
10 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 81 रन लगा दिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ 41 और डेरिल मिचेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
8 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 67 रन लगा दिए हैं। रुतुराज गायवकाड़ 34 और डेरिल मिचेल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोल रहा है। सीएसके के कप्तान 23 रन पर पहुंच चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 41 रन लगा दिए हैं।
वैभव अरोड़ा ने रचिन रविंद्र को पवेलियन की राह दिखा दी है। रचिन 8 गेंदों में 15 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं।
रचिन रविंद्र ने मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में जमकर हाथ खोले हैं। रचिन के बल्ले से तीन चौके निकले हैं। 3 ओवर के बाद सीएसके के स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन लग चुके हैं।
पहले ओवर में सीएसके ने कुल 4 रन बटोरे हैं। रुतुराज गायकवाड़ 2 और रचिन रविंद्र 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीएसके को 138 रन का लक्ष्य दिया। केकेआर के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। तुषार और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मुस्तफिजुर रहमान को 2 विकेट मिले। केकेआर की तरफ से सुनील ने 27 रन और अंगकृष ने 24 रन की पारी खेली। कोई भी बैटर इन दोनों के अलावा बड़ी पारी नहीं खेल सका।
आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने मिचेल स्टार्क को रचिन के हाथों कैच आउट कराया।
पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने आंद्रे रसेल को डेरिल मिचेल के हाथों आउट कराया। इस दौरान वह 10 रन बनाकर आउट हुए।
केकेआर का स्कोर 18 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन रहा। श्रेयस (29) और आंद्रे रसेल (6) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
112 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने छठा विकेट गंवाया। तुषार देशपांडे ने रिंकू सिंह को बोल्ड किया। इस दौरान रिंकू 9 रन ही बना सके।
16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट गंवाए 109 रन रहा। श्रेयस (26) और रिंकू सिंह (7) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रमनदीप सिंह के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया। महीश तीक्षणा ने उन्हें बोल्ड किया। इस दौरान रमनदीप 12 गेंदों में 13 रन ही बना सके।
64 रन के स्कोर पर केकेआर को चौथा झटका लगा। रविंद्र जडेजा ने वेंकटेश अय्यर को डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वेंकटेश 3 रन ही बना सके।
7 ओवर में रविंद्र जडेजा ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वेंकटेश अय्यर (1) और श्रेयस अय्यर (2) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अंगकृष रघुवंशी के बाद उन्होंने सुनील नरेन को चलता किया। इस दौरान सुनील 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए।
अंगकृष रघुवंशी को 24 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने पवेलियन की राह दिखा दी है। जड्डू ने चेन्नई को सही समय पर बड़ी सफलता दिलाई है।
6 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 56 रन लगा दिए हैं। अंगकृष रघुवंशी 24 और सुनील नरेन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
4 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 37 रन लगा दिए हैं। सुनील नरेन 20 और अंगकृष रघुवंशी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहली गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल सॉल्ट के रूप में पहला विकेट गंवाया। तुषार देशपांड ने पहली गेंद पर फिल सॉल्ट को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।
सीएसके- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाणा
केकेआर- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगक्रिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
सीएसके टीम केकेआर के खिलाफ बदलाव के साथ मैदान पर उतरी हैं। पथिराना इस मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं, जबकि मुस्तफिजुर रहमान की इस मैच में वापसी हुई है। शार्दुल और समीर रिजवी को भी प्लेइंग-11 में मौका मिला है।
केकेआर के खिलाफ सीएसके टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
