अंतिम ओवर में मैंने खुद को...., विजयी शॉट लगाने के बाद Ravindra Jadeja हुए भावुक, कही दिल छू लेने वाली बात
Ravindra Jadeja मैच जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहाअपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पांचवां खिताब जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं। मैं गुजरात से हूं और यह एक खास अहसास है। यह भीड़ अद्भुत रही है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी के शुरुआत में बारिश ने मैच में दखल दे दिया। बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन का लक्ष्य मिला था।
रवींद्र जडेजा ने किया कमाल
दूसरी पारी के आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। इस ओवर में गेंदबाजी करने मोहित शर्मा आए। इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा ने कमाल कर दिया। ओवर्स की पांचवी गेंद पर जडेजा ने सीधे बल्ले से छक्का जड़ दिया। वहीं, आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया।
Tears of Joy 🥹#IPL2023Final #CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁💛pic.twitter.com/pMn0pYOSbF
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
मैच जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा,"अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पांचवां खिताब जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं। मैं गुजरात से हूं और यह एक खास अहसास है। यह भीड़ अद्भुत रही है। वे देर रात तक बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे, मैं सीएसके के प्रशंसकों को बड़ी बधाई देना चाहता हूं जो हमारा समर्थन करने आए।"
यह जीत धोनी को समर्पित: जडेजा
जडेजा ने आगे कहा, "मैं इस जीत को सीएसके टीम के एक विशेष सदस्य एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं। मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे जितना हो सके, जोर से स्विंग करने की जरूरत है। गेंद कहां जाएगी, मैं इस बारे में नहीं सोच रहा था, बस जोर से स्विंग कराने की कोशिश कर रहा था। मैं अपने आप को बैक कर रहा था और सीधे हिट करना चाह रहा था, क्योंकि मुझे पता है कि मोहित उन धीमी गेंदों को फेंक सकता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।