Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 जीतने के बाद स्‍पेशल पूजा के लिए ट्रॉफी लेकर Tirupati मंदिर पहुंची Chennai Super Kings

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 31 May 2023 10:55 AM (IST)

    CSK vs GT IPL 2023 Final चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने सोमवार को आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी थी। इसके बाद सीएसके प्रबंधन ट्रॉफी लेकर तिरुपति मंदिर पहुंचे। इस दौरान एन श्रीनिवासन भी नजर आए।

    Hero Image
    CSK trophy in Tirupati Temple: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने फाइनल में गुजरात को हराया

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार खिताब जीता। इसके बाद सीएसके प्रबंधन ट्रॉफी लेकर चेन्‍नई के तिरुपति मंदिर पहुंचा। सीएसके की परंपरा रही है कि ट्रॉफी को मंदिर लेकर जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रिजर्व-डे के दिन खेला गया था। रिजर्व-डे के दिन भी बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ और फिर सीएसके को 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला, जिसे उसने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर हासिल किया था।

    पता हो कि सीएसके ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साई सुदर्शन (96) की आक्रामक पारी के सहारे ने गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। इसके बाद चेन्‍नई की पारी की पहली गेंद हुई थी कि बारिश के कारण खेल रुक गया।

    बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो सीएसके को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्‍य मिला। बल्‍लेबाजों के उपयोगी योगदान के दम पर सीएसके ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया और पांचवीं बार खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी की।

    इंडिया सीमेंट्स के उपाध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन ने मंगलवार को कहा, 'एमएस धोनी शानदार कप्‍तान हैं। आप चमत्‍कार कर सकते हैं। आप ही ऐसा कर सकते हैं। हमें लड़कों और टीम पर गर्व है। इस सीजन ने दर्शाया कि फैंस एमएस धोनी को कितना प्‍यार करते हैं। हम भी धोनी को बहुत चाहते हैं।'