Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK Road To IPL Final 2023: MS Dhoni के लिए आसान नहीं रहा Chennai Super Kings को FINAL तक पहुंचाना

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 28 May 2023 08:47 PM (IST)

    CSK Road To Final आईपीएल 2023 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार परफॉर्मेंस किया। आइए जानते हैं कि किस तरह प्वाइंट्स टेबल पर नंबर-2 के स्थान पर रहकर चेन्नई एक्सप्रेस ने तय की फाइनल की सफर। गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई फाइनल मुकाबला खेलेगी।

    Hero Image
    CSK Road To Final: जानें कैसा रहा आईपीएल 2023 में सीएसके का सफर।

    नई दिल्ली, पीयूष कुमार। क्रिकेट में अनहोनी को जो होनी कर दे उसी का नाम एम एस धोनी (MS Dhoni) है। साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके 41 वर्षीय एम एस धोनी की अगुवाई में 10वीं बार चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल (IPL 2023 Final) में प्रवेश कर चुकी है। 28 मई को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन चेन्नई का सफर काफी दिलचस्प रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ दिनों पहले चेन्नई के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा था कि माही जिस चीज को छू लेतें हैं उसे सोना बना देते हैं। रैना ने बात ऐसे ही नहीं कही। इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की शानदार सफलता की असली वजह है एम एस धोनी के अपने प्लेयर्स पर भरोसा जताना। चेन्नई के खिलाड़ियों ने पूरा सीजन एक टीम गेम खेला है। आइए आज जानते हैं कि चेन्नई का फाइनल में पहुंचने का सफर कैसा रहा।

    पहला मैच- चेन्नई बनाम गुजरात

    आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया।

    स्कोर- चेन्नई 178/7 (20) गुजरात 182/5 (19.2)

    दूसरा मैच-चेन्नई बनाम लखनऊ

    आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में चेन्नई ने शानदार वापसी की। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए चेन्नई ने 12 रन से मुकाबला जीत लिया।

    स्कोर- चेन्नई 217/7 (20) लखनऊ 205/7 (20)

    तीसरा मैच- चेन्नई बनाम मुंबई

    आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में भी चेन्नई ने जीत का लय बरकरार रखा। चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया।

    स्कोर- मुंबई 157/8 (20) चेन्नई 159/3 (18.1)

    चौथा मैच- चेन्नई बनाम राजस्थान

    आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस मैच में राजस्थान ने 3 रन से एक रोमांचक मुकाबला जीत लिया।

    स्कोर- राजस्थान 175/8 (20) चेन्नई 172/6 (20)

    चेन्नई बनाम बैंगलोर

    आईपीएल के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया।

    स्कोर- चेन्नई 226/6 (20) बैंगलोर 218/8 (20)

    आईपीएल के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।

    स्कोर- हैदराबाद- 134/7 (20) चेन्नई 138/3 (18.4)

    चेन्नई बनाम कोलकाता

    आईपीएल के 33वें मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया।

    स्कोर- चेन्नई 235/4 (20) कोलकाता 186/8 (20)

    चेन्नई बनाम राजस्थान

    आईपीएल के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई को हरा दिया। राजस्थान ने यह मुकाबलवा 32 रन से जीत लिया।

    स्कोर- राजस्थान 202/5 (20) चेन्नई 170/6 (20)

    चेन्नई बनाम पंजाब

    आईपीएल के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया।

    स्कोर- चेन्नई 200/4 (20) पंजाब 201/6 (20)

    चेन्नई बनाम लखनऊ

    आईपीएल के 45वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। दोनों टीमों के 1-1 अंक मिले।

    चेन्नई बनाम पंजाब

    आईपीएल का 49वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। इस मैत में चेन्नई ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

    स्कोर- मुंबई इंडियंस 139/8 (20) चेन्नई सुपरकिंग्स 140/4(17.4)

    चेन्नई बनाम दिल्ली

    आईपीएल के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया।

    स्कोर- चेन्नई 167/8 (20), दिल्ली 140/8 (20)

    आईपीएल के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच को कोलकाता ने 6 विकेट से जीत लिया।

    स्कोर- चेन्नई 144/6 (20), कोलकाता 147/4 (18.3)

    चेन्नई बनाम दिल्ली

    आईपीएल के 67वें यानी लीग में खेले इस टीम ने आखिरी मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हरा दिया।

    स्कोर- चेन्नई 223/3 (20), दिल्ली 146/9 (20)

    क्वालीफायर-1

    आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

    फाइनल मुकाबला

    आईपीएल 2023 की ट्रॉफी उठाने के लिए क्वालीफायर-2 टीम की विजेता की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। यह मकुाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई ने 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है।