Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: 103 साल के CSK सुपर फैन को MS Dhoni से मिला खास गिफ्ट, माही ने जर्सी पर लिखा यह स्पेशल संदेश

    ब्रिटिश सेना के पूर्व सदस्य रहे रामदास ने धोनी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। वह सीएसके के सुपर फैन में से एक हैं। वह सीएसके का मैच देखने के लिए वक्त निकाल लेते हैं। धोनी उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें अभी भी लगता है कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। उन्हें क्रिकेट मैच देखना पसंद है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 03 May 2024 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    धोनी से मिला सीएसके के सुपर फैन को खास गिफ्ट- फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल के दिनों में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 103 साल के सुपर फैंस का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एस रामदास ने एमएस धोनी के प्रति प्रेम को जाहिर किया था। वीडियो सामने आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एस रामदास को खास गिफ्ट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें धोनी सुपर फैन रामदास की उम्र की खास 103 नंबर की जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दिए। साथ ही उस पर रामदास के सपोर्ट करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। धोनी ने उन्हें दादा कहके संबोधित किया। धोनी का ऑटोग्राफ पाकर एस रामदास भी खुश दिखे।

    रामदास को मिला खास गिफ्ट

    ब्रिटिश सेना के पूर्व सदस्य रहे रामदास ने धोनी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। वह सीएसके के सुपर फैन में से एक हैं। वह सीएसके का मैच देखने के लिए वक्त निकाल लेते हैं। धोनी उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें अभी भी लगता है कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं।

    यह भी पढे़ं- 'टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को ओपनिंग...' अजय जडेजा ने दिया सुझाव, कहा- रोहित शर्मा करें इस नंबर पर बल्लेबाजी

    क्रिकेट खेलने से लगता है डर

    इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें रामदास ने बताया था कि उन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था, लेकिन डर की वजह से वह नहीं खेलते थे। उन्होंने बताया, "जब मैं स्कूल में पढ़ रहा था मुझे क्रिकेट में दिलचस्पी थी, लेकिन मुझे मार खाने का भी डर था। मैं गेंदबाजी करता था। मुझे क्रिकेट पसंद है, लेकिन मुझे क्रिकेट खेलने से डर लगता है। मैं इसे टीवी पर देखता हूं। 20 ओवर का खेल जल्दी खत्म हो जाता है। मुझे यह पसंद है।"

    यह भी पढ़ें- 103 साल के CSK सुपर फैन की MS Dhoni से है मिलने की चाहत, थाला का मैच देखने के लिए दिल्‍ली तक पैदल जाने को तैयार