IPL 2024: 103 साल के CSK सुपर फैन को MS Dhoni से मिला खास गिफ्ट, माही ने जर्सी पर लिखा यह स्पेशल संदेश
ब्रिटिश सेना के पूर्व सदस्य रहे रामदास ने धोनी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। वह सीएसके के सुपर फैन में से एक हैं। वह सीएसके का मैच देखने के लिए वक्त निकाल लेते हैं। धोनी उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें अभी भी लगता है कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। उन्हें क्रिकेट मैच देखना पसंद है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल के दिनों में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 103 साल के सुपर फैंस का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एस रामदास ने एमएस धोनी के प्रति प्रेम को जाहिर किया था। वीडियो सामने आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एस रामदास को खास गिफ्ट दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें धोनी सुपर फैन रामदास की उम्र की खास 103 नंबर की जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दिए। साथ ही उस पर रामदास के सपोर्ट करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। धोनी ने उन्हें दादा कहके संबोधित किया। धोनी का ऑटोग्राफ पाकर एस रामदास भी खुश दिखे।
A gift for the 1⃣0⃣3⃣ year old superfan 💛
Full story 🔗 - https://t.co/oSPBWCHvgB #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/hGDim4bgU3
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 3, 2024
रामदास को मिला खास गिफ्ट
ब्रिटिश सेना के पूर्व सदस्य रहे रामदास ने धोनी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। वह सीएसके के सुपर फैन में से एक हैं। वह सीएसके का मैच देखने के लिए वक्त निकाल लेते हैं। धोनी उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें अभी भी लगता है कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं।
यह भी पढे़ं- 'टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को ओपनिंग...' अजय जडेजा ने दिया सुझाव, कहा- रोहित शर्मा करें इस नंबर पर बल्लेबाजी
The Curious Case of a 1️⃣0️⃣3️⃣ Year old Superfan! 🥳📹#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/weC96vzVSB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 24, 2024
क्रिकेट खेलने से लगता है डर
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें रामदास ने बताया था कि उन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था, लेकिन डर की वजह से वह नहीं खेलते थे। उन्होंने बताया, "जब मैं स्कूल में पढ़ रहा था मुझे क्रिकेट में दिलचस्पी थी, लेकिन मुझे मार खाने का भी डर था। मैं गेंदबाजी करता था। मुझे क्रिकेट पसंद है, लेकिन मुझे क्रिकेट खेलने से डर लगता है। मैं इसे टीवी पर देखता हूं। 20 ओवर का खेल जल्दी खत्म हो जाता है। मुझे यह पसंद है।"
यह भी पढ़ें- 103 साल के CSK सुपर फैन की MS Dhoni से है मिलने की चाहत, थाला का मैच देखने के लिए दिल्ली तक पैदल जाने को तैयार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।