CSK and GT Strength: Chennai Super Kings और Gujarat Titans क्यों है सबसे धाकड़ टीमें, ये 3 बातें देती है गवाही
CSK and GT Strength आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। इस महामुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की तीन सबसे मजबूत पक्ष क्या है जिसके बदौलत दोनों टीमों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देगी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में धोनी ब्रिगेड के सामने हार्दिक एंड कंपनी होगी। यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि हार्दिक की यंग कप्तानी को एमएस धोनी के अनुभव से टक्कर मिलेगी।
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन मैच गुजरात जीता है जबकि एक बार चेन्नई की टीम जीती है। आइए आज हम बात करेंगे दोनों टीमों की तीन सबसे बड़ी ताकत की।
चेन्नई सुपरकिंग्स की ताकत
पहली ताकत-नंबर-1 कप्तान
पहला- क्रिकेट में कहावत है कि जो अनहोनी को होनी कर दे वही एमएस धोनी है। चेन्नई के टीम की सबसे बड़ी ताकत एमएस धोनी हैं। मॉर्डन क्रिकेट में माही से ज्यादा सफल कप्तान और कोई नहीं है। उन्हें अपने खिलाड़ियों का सही उपयोग करना बखूबा आता है।
दूसरी ताकत- फाइनल मुकाबला खेलने का टीम के पास अनुभव
चेन्नई के पास दूसरी सबसे बड़ी ताकत है कि टीम के पास बड़ा यानी महत्वपूर्ण मैच खेलने का काफी अनुभव है। इस टीम ने 10 बार फाइनल में इंट्री मारी है, जिसमें चार बार वो आईपीएल ट्रॉफी उठाने में सफल हुए हैं।
तीसरी ताकत- टीम के पास मौजूद पांच जबरदस्त प्लेयर्स
चेन्नई की तीसरी सबसे बड़ी ताकत है कि टीम के सभी खिलाड़ी ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर रहे हैं। इस समय रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर औक मथीशा पथिराना शानदार फॉर्म में हैं। फाइनल में चेन्नई की तरफ से इन पांच खिलाड़ियों पर काफी दारोमदार होगा।
गुजरात की ताकत
पहली ताकत- शुभमन गिल का जबरदस्त फॉर्म
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म मे हैं। इस सीजन उन्होंने तीन शतक जड़े हैं। मुंबई के खिलाफ क्वालीफायर-2 में उन्होंने 129 रन की पारी खेली थी।
दूसरी ताकत- शमी और राशिद हैं बेहद खतरनाक
गुजरात टाइटंस के पास दो ऐसे गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान, दो जो कभी भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं। मोहम्मद शमी ने इस सीजन 28 विकेट झटके हैं, जिनमें से 17 विकेट उन्होंने पावरप्ले में झटके। वहीं, राशिद खान ने अबतक इस सीजन में 25 विकेट झटके हैं।
तीसरी ताकत- ऑलराउंड कप्तान
गुजरात की तीसरी सबसे बड़ी ताकत है कि टीम के पास एक के शानदार ऑलराउंड कप्तान है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जबरदस्त योगदान देने में सक्षम हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।