CSK vs GT: Hardik Pandya ने बताई हार की बड़ी वजह, माही की कप्तानी को लेकर कह गए दिल जीतने वाली बात
मैच समाप्त होने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहहमने बीच में कुछ ढीली गेंदबाजी की। हमने दस से पंद्रह रन अधिक दे दिए। उन्होंने आगे कहाधोनी जिस तरह से कप्तानी करते हैं उससे लक्ष्य 10 रन से अधिक हो जाता है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को चेन्नई ने 15 रन से जीत लिया। यह मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
चेन्नई की पारी
चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे आए। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। 9वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहित शर्मा आए। इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 20 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई ने सात विकेट गंवाकर 172 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद खराब रही। ऋद्धिमान साहा महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, एक छोर से शुभमन गिल टिके रहे। शुभमन ने 38 गेंदों पर शानदार 42 रन की पारी खेली। लेकिन, उनका साथ किसी बल्लेबाजों ने नहीं दिया। गुजरात टीम महज 157 रन पर ऑलाउट हो गई।
उम्मीद है हम रविवार को फाइनल में सीएसके से भिड़ेंगे: हार्दिक
मैच समाप्त होने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा,"हमने बीच में कुछ ढीली गेंदबाजी की। हमने दस से पंद्रह रन अधिक दे दिए।" उन्होंने आगे कहा,"धोनी जिस तरह से कप्तानी करते हैं उससे लक्ष्य 10 रन से अधिक हो जाता है। मैं उनके लिए खुश हूं, उम्मीद है हम रविवार को फाइनल में उनसे भिड़ेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।