Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs GT: गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई, ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली शानदार पारी

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 23 May 2023 11:41 PM (IST)

    CSK vs GT Match Report आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। चेन्नई ने 15 रन से जीता मुकाबला।

    Hero Image
    चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया।(फोटो सोर्स:एपी)

    CSK vs GT Match Report: आईपीएल 2023 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया।

    मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

    चेन्नई की पारी

    चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे आए। वहीं, पहले ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए।

    9वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहित शर्मा आए। इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

    11वें ओवर में गेंदबाजी करने ऋतुराज गायकवाड़ आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर वो कैच आउट हो गए। उन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। 12वें ओवर में गेंदबाजी करने नूर अहमद आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 3 गेंदों पर 1 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई ने सात विकेट गंवाकर 172 रन बनाए।

    गुजरात की पारी

    गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा आए। तीसरे ओवर में साहा 12 रन बनाकर आउट हो गए।

    छठे ओवर में गेंदबाजी करने महीश थीक्षणा आए। इस ओवर की पांचवी गेंद पर पांड्या कैच आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने उनका कैच पकड़ा। उन्होंने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए। 11वें ओवर में गेंदबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर दसून शानका आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंदों पर 17 रन बनाए।

    13वें ओवर में गेंदबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। इस ओवर के पांचवे गेंद पर डेविड मिलर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए। 14वें ओवर में गेंदबाजी करने दीपक चाहर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल कैच आउट हो गए। उन्होंने 38 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली।

    18वें ओवर में गुजरात को दो बड़े झटके लगे। इस ओवर में गेंदबाजी करने मथीशा पथिराना आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं. चौथी गेंद पर दर्शन नालकंडे रन आउट हो गए।

    इस मैच को चेन्नई ने 15 रन से जीत लिया।