Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhuvneshwar Kumar Net Worth: लाखों में सैलरी, करोड़ों की संपत्ति; भुवनेश्वर ने क्रिकेट ही नहीं बल्कि प्यार में भी जीती हर बाजी

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 02:09 PM (IST)

    Bhuvneshwar Kumar तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार ने अपना आईपीएल करियर साल 2009 में आरसीबी से ही खेलना शुरू किया था। इसके बाद अब 2025 में वह आरसीबी की जर्सी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 2 विकेट लिए हैं लेकिन इस दौरान भी उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर महफिल लूटी। आज आइए जानते हैं भूवी की पर्सनल लाइफ के बारे में।

    Hero Image
    कितनी है भूवी की नेटवर्थ (Bhuvneshwar Kumar Net Worth)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Bhuvneshwar Kumar Net Worth in Indian Rupees: यूपी के मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर कुमार ने साल 2008-9 के रणजी ट्रॉफी में मुंबई के महान सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट कर ये बता दिया था कि वह भविष्य के सितारे हैं। उन्हें प्रथम श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 22 साल की उम्र में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द स्विंग किंग' भुवनेश्वर कुमार के पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर रहे, लेकिन उन्होंने बचपन से ही क्रिकेटर बनने की ठानी और ये मिशन पूरा होने के बाद उन्होंने अपने घर वालों के साथ मेरठ के लोगों को भी गर्व महसूस कराया।

    भारत के लिए भूवी अब तक 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेल चुके हैं। मौजूदा समय वह आईपीएल 2025 में गेंद से धमाल मचा रहे हैं। आईपीएल में वह आरसीबी की टीम का हिस्सा है, जहां उन्होंने अब तक 2 विकेट चटकाए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। ऐसे में अब उनके बारे में लोग ज्यादा-से-ज्यादा जानने के लिए बेताब हैं। आइए बताते हैं भूवी की पर्सनल लाइफ के बारे में।

    भुवनेश्वर कुमार की पर्सनल जानकारी (Bhuvneshwar Kumar Personal Details)

    • पूरा नाम- भुवनेश्वर कुमार सिंह
    • निकनेम- भूवी
    • जन्मदिन- 5 फरवरी 1990
    • जन्म स्थान- मेरठ, उत्तर प्रदेश
    • पिता का नाम- किरण पाल सिंह
    • माता का नाम- इंद्रेश
    • बहन का नाम- रेखा अधाना
    • पत्नी का नाम- नूपुर नागर
    • बेटी का नाम- अक्साह
    • हाईट- 5 फीट 10 इंच
    • पढ़ाई- 12वीं कक्षा तक

    भूवी की नेटवर्थ (Bhuvneshwar Kumar Net Worth)

    भुवनेश्वर कुमार ने बेहद ही कम उम्र में जो पहचान बनाई और पैसा कमाया, वह काबिलियत के लायक हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 75 करोड़ रुपये है और हर महीने वह 75 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। उनकी कमाई का जरिया आईपीएल सैलरी, बीसीसीआई और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर ये माना जा रहा है कि भविष्य में उनकी ब्रांड वेल्यू और बढ़ सकती हैं।

    Bhuvneshwar Kumar IPL Records

    • 2025- 2 विकेट *
    • 2024-11 विकेट
    • 2023-16 विकेट
    • 2022-12 विकेट
    • 2021-6 विकेट
    • 2020-3 विकेट
    • 2019-13 विकेट
    • 2018-9 विकेट
    • 2017-26 विकेट
    • 2016-23 विकेट
    • 2015-18 विकेट
    • 2014-20 विकेट
    • 2013-13 विकेट
    • 2012-8 विकेट
    • 2011-3 विकेट

    Bhuvneshwar Kumar के रोचक तथ्य

    • भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को मेरठ में हुआ। उनके पिता किरण सिंह, यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे।
    • भुवनेश्वर कुमार का बचपन का सपना एक आर्मी ऑफिसर बनना था।
    • 10 साल की उम्र में टेनिस गेंद से होने वाले टूर्नामेंट में खेलना शुरू कर दिया था।
    • भूवी, पूर्व भारतीय स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार को अपना रोल मॉडल मानते हैं।
    • भुवनेश्वर कुमार को 'द स्विंग किंग' का निकनेम मिला।
    • भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2018 में खेला था।
    • भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में खेला था।
    • भूवी ने अपना अंतिम मैच साल 2022 में हुए टी20 विश्व कप में खेला था।
    • आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजो में से एक हैं।
    • दो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए उन्हें पर्पल कैप मिली है।
    • भूवी भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 63, वनडे में 141 और टी20 में 90 विकेट ले चुके हैं।

    कहां हैं भुवनेश्वर कुमार का घर?

    भुवनेश्वर कुमार का घर उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैं। उनका घर किसी महल से कम नहीं हैं। उनके घर की दीवारों पर बनी पेंटिंग काफी खूबसूरत हैं। वह ज्यादा तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी देने का शौक नहीं हैं। मेरठ के अलावा भारक के अलग-अलग शहरों में उन्होंने प्रोपर्टी खरीदी है।

    Bhuvneshwar Kumar की वाइफ का क्या नाम?

    भुवनेश्वर कुमार की वाइफ ने नुपुर नागर से 23 नवंबर 2017 को शादी की थी। नुपूर और भूवी बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे, जिससे वह दोस्त बने और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हुई। 2017 में परिवार वालों की मर्जी से दोनों ने शादी कर ली। नूपुर पेश से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दोनों की एक बेटी हैं, जिसका नाम अक्साह हैं।

    वाइफ नूपुर को भुवी ने 3 बार प्रपोज किया था

    एक इंटरव्यू में भूवी ने बताया था कि उनकी वाइफ नूपुर को जब उन्होंने शादी से पहले बताया था कि वह क्रिकेट खेलते है, तो इस पर वह बोलीं कि ठीक है, लेकिन जॉब क्या करोगे। इस पर भूवी ने कहा था कि मैंने नुपुर को बड़ी मुश्किल से समझाया कि क्रिकेट ही मेरा करियर है। मैं यही काम करता हूं। मैं रणजी खेलता हूं, आगे अच्छा किया तो भारत के लिए भी खेल सकता हूं।