Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs SRH: Bhuvneshwar Kumar ने IPL में बनाया रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने भारत के पहले तेज गेंदबाज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 07:48 PM (IST)

    Bhuvneshwar Kumar played his 150th IPL match सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भुवनेश्‍वर कुमार ऐसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

    Hero Image
    Bhuvneshwar Kumar played his 150th IPL match: भुवनेश्‍वर कुमार

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 19वें मैच में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। भुवनेश्‍वर कुमार अपने आईपीएल करियर का 150वां मैच खेल रहे हैं। 33 साल के भुवनेश्‍वर कुमार भारत के पहले तेज गेंदबाज बने, जिन्‍होंने 150 आईपीएल मैच खेले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे, आईपीएल में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी के नाम दर्ज है। धोनी ने 238 मैच खेले हैं। भुवनेश्‍वर कुमार आईपीएल में 150 या ज्‍यादा मैच खेलने वाले 23वें खिलाड़ी बने हैं। भुवी 150 आईपीएल मैच खेलने वाले 18वें भारतीय खिलाड़ी बने।

    भुवनेश्‍वर कुमार आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। भारतीय तेज गेंदबाजों में भुवी के बाद सबसे ज्‍यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम दर्ज है। उमेश यादव ने अब तक 137 मैच खेले हैं और इसमें उन्‍होंने 136 विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। बुमराह ने 120 मैचों में 145 विकेट झटके।

    भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर है। प्रवीण कुमार ने 119 मैच खेले और 90 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या 110 मैचों के साथ इस लिस्‍ट के टॉप-5 को पूरा करते हैं। संदीप शर्मा 106 मैचों के साथ छठे और आर विनय कुमार 105 मैचों के साथ सातवें स्‍थान पर है।

    भुवी का आईपीएल करियर

    भुवनेश्‍वर कुमार ने आईपीएल में अब तक खेले 149 मैचों में 247 रन बनाए हैं। उन्‍होंने मौजूदा आईपीएल में तीन मैच खेले और 6 रन बनाए हैं। वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 149 मैचों में 156 विकेट लिए हैं। मौजूदा आईपीएल में भुवी ने 3 मैचों में दो विकेट चटकाए हैं।