Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru Stampede Case: कौन हैं निखिल सोसले? जिन्हें पुलिस ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:10 PM (IST)

    आरसीबी के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई दुखद भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 56 अन्य के घायल हो गए थे। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले और डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सीएम के सख्त निर्देश के बाद की गई है।

    Hero Image
    Nikhil Sosale को पुलिस ने किया गिरफ्तार। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए डियाजियो इंडिया में मार्केटिंग हेड निखिल सोसले और डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के तीन अन्य लोगों को को गिरफ्तार किया। इन सभी को RCB के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया है। RCB के पहले आईपीएल खिताब के जश्न में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के निर्देश के बाद ये गिरफ्तारियां हुईं, जिन्होंने RCB, डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था। सोसले को मुंबई जाने की कोशिश करते समय बेंगलुरु एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया।

    डीएनए एंटरटेनमेंट के तीन कर्मचारी गिरफ्तार

    भगदड़ की जांच के सिलसिले में पुलिस ने डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। उनकी पहचान सुनील मैथ्यू (निदेशक और उपाध्यक्ष), सुमंत (डीएनए टिकटिंग अधिकारी) और किरण कुमार (प्रबंधक) के रूप में हुई है। राज्य सरकार ने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद सहित कई टॉप पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

    निखिल सोसले कौन हैं?

    निखिल सोसले पहले सीजन से ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह डियाजियो इंडिया में आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू के पद पर काम करते हैं। निखिल सोसले के पास जेम्स कुक विश्वविद्यालय से बिजनेस में डबल मेजर है। इस सोसले ने 2008 और 2010 के बीच पूरा किया। सोसले 2025 सीजन के दौरान आरसीबी के मैचों के दौरान टीम को चियर करते हुए दिखाई देते रहे।

    कब्बन थाने में दर्ज हुई है FIR

    वहीं, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस निरीक्षक की शिकायत के बाद कब्बन पार्क थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। एफआईआर में आरसीबी को आरोपित नंबर 1, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को आरोपित नंबर 2 और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ प्रशासनिक समिति को आरोपित नंबर 3 बनाया गया है।

    एफआईआर में दावा किया गया है कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी। आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजमेंट फर्म और राज्य क्रिकेट संघ ने आवश्यक अनुमति के बिना जीत का जश्न मनाया। आरसीबी ने कहा कि वह अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद कानूनी कार्रवाई में सहयोग करेगा।

    यह भी पढे़ं- Bengaluru Stampede: भगदड़ मामले में हुई पहली गिरफ्तारी, RCB के मार्केटिंग हेड को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार