Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI ने प्लेऑफ से पहले बदला IPL में यह रूल, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच से होगा लागू

    Updated: Tue, 20 May 2025 11:40 PM (IST)

    बीसीसीआई ने आईपीएल प्लेऑफ से पहले एक नियम में अहम बदलाव किया है। बीसीसीआई ने मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय को मौजूदा एक घंटे से बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया है। यह कदम बदलते मौसम को देखते हुए उठाया गया है। मौसम में बदलाव के चलते बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल मैचों के वेन्यू में बदलाव किया है।

    Hero Image
    मुंबई और दिल्ली के मैच में लागू होगा खास नियम। फोटो- IPL

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आईपीएल प्लेऑफ से पहले एक नियम में अहम बदलाव किया है। बीसीसीआई ने मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय को मौजूदा एक घंटे से बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया है। यह कदम बदलते मौसम को देखते हुए उठाया गया है। इससे पहले 120 मिनट का अतिरिक्त समय केवल प्लेऑफ के लिए था लेकिन इसमें बदलाव करते हुए इसे लीग मैच में भी लागू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, प्लेऑफ की तरह मंगलवार 20 मई से शुरू होने वाले लीग स्टेज के बचे हुए मैचों के लिए मैच की स्थिति के अनुसार, एक अतिरिक्त घंटा आवंटित किया जाएगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मौसम की स्थिति और अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए प्लेऑफ के लिए नए वेन्यू का फैसला किया है।

    मुंबई में येलो अलर्ट जारी

    यह नियम मुंबई इंडियस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच से ही लागू होगा। बुधवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच में बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार शाम को मुंबई में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

    मौसम विभाग के अनुसार, शहर में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन वह देर रात हुई। मुंबई ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली थी लेकिन, केएल राहुल को अपनी प्रैक्टिस बीच में ही रोकना पड़ा।

    मुंबई और दिल्ली के लिए अहम मुकाबला

    दिल्ली और मुंबई के लिए यह मैच बेहद अहम है। अगर मुंबई और दिल्ली का मैच बारिश से धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसे में दोनों टीमों के आखिरी लीग मैच का महत्व और बढ़ जाएगा। दोनों ही टीमें अपने आखिरी लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ेंगी। मुंबई का पिछला मैच वानखेड़े में 6 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुआ था जो बारिश से प्रभावित रहा। अंत में डीएलएस पद्धति से गुजरात को जीत मिली थी।

    यह भी पढ़ें- IPL Playoffs Teams: 1 जगह के लिए 2 टीमों के बीच कांटे की टक्कर, मुंबई या दिल्ली कौन कटाएगा प्लेऑफ का टिकट?

    यह भी पढे़ं- Rohit Sharma का मास्टरस्ट्रोक आया MI के काम, Karn Sharma को मिल गया डबल फायदा- VIDEO